ढोल-नगाड़ों के साथ प्रिंसिपल को चूड़ी पहनाने पहुंची छात्राएं,

ढोल-नगाड़ों के साथ प्रिंसिपल को चूड़ी पहनाने पहुंची छात्राएं,
X

सरकारी गर्ल्स कॉलेज में बीएससी और बीकॉम की छात्राएं खराब रिजल्ट के विरोध में प्रिंसिपल को चूड़ियां पहनाने पहुंच गईं। एनएसयूआई के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में छात्राएं ढोल-नगाड़ों के साथ पहुंची थीं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कॉलेज प्रशासन को पुलिस बुलानी पड़ी।

सीएसपी महेंद्र सिंह और सिटी कोतवाली टीआई रावेंद्र द्विवेदी पुलिस बल के साथ पहुंचे। छात्राओं का कहना था कि हिंदी जैसे विषयों में उन्हें शून्य अंक मिले हैं। प्रिंसिपल एपी पांडेय ने छात्राओं को यूनिवर्सिटी का हवाला देकर समझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित छात्राएं किसी भी तरह की बात सुनने को तैयार नहीं थीं।

सतना और मैहर जिलों के कई कॉलेजों में इसी मुद्दे को लेकर लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। मामले को लेकर एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव ने 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया था, जिसकी समय सीमा समाप्त होने के बाद छात्राएं आक्रोशित हुईं। इससे पहले भी कॉलेज में तालाबंदी की गई थी।

Tags

Next Story