तीसरे दिन कांपी इस राज्य में धरती! भूकंप के झटकों से दहशत

X
By - राजकुमार माली |23 July 2025 9:37 AM IST
गुजरात के कच्छ जिले में मंगलवार रात एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। जानकारी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई। यह पिछले तीन दिनों में कच्छ में आया तीसरा भूकंप का झटका है जिससे इलाके में भूकंपीय गतिविधियों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। हालांकि भूकंप के चलते अब तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है लेकिन लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
तीन दिनों में तीसरा झटका
बता दें कि इससे पहले सोमवार को भी कच्छ में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। वहीं रविवार रात को भी धरती डोली थी जब रात 9:47 बजे 4.0 तीव्रता का भूकंप आया था। रविवार को आए इस भूकंप का केंद्र खावड़ा से 20 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण-पूर्व दिशा में स्थित था।
Next Story
