लखनऊ के रेलवे अस्पताल में लगी आग से मची अफरा-तफरी, मरीजों को समय रहते सुरक्षित निकाला गया

लखनऊ के रेलवे अस्पताल में लगी आग से मची अफरा-तफरी, मरीजों को समय रहते सुरक्षित निकाला गया
X


लखनऊ। सोमवार सुबह लखनऊ के उत्तर रेलवे अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया जब ग्राउंड फ्लोर के सर्वर रूम से अचानक धुआं और आग की लपटें उठने लगीं। आग लगते ही पूरे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। धुएं से वार्डों में भर्ती मरीजों का दम घुटने लगा, लेकिन स्टाफ की तत्परता से सभी मरीजों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

अस्पताल प्रशासन के अनुसार, सुबह करीब 5 बजे सर्वर रूम में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। घटना की जानकारी मिलते ही फायर अलार्म बज उठा और कर्मचारी तुरंत सक्रिय हो गए। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, जिसके बाद कुछ ही देर में दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का काम शुरू कर दिया।

करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पूरी तरह बुझा दी गई। बताया जा रहा है कि सर्वर रूम में मौजूद बिजली के तार और उपकरण जल जाने के कारण धुआं तेजी से फैल गया था। इस दौरान सीसीयू में भर्ती 12 से अधिक मरीजों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया।

फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और स्थिति नियंत्रण में है। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। रेलवे प्रशासन ने आग लगने के कारणों की जांच के आदेश दिए हैं।

Tags

Next Story