स्थानीय चुनाव के लिए नहीं था INDIA गठबंधन', शरद पवार ने भी दिए अकेले चुनाव लड़ने के संकेत

स्थानीय चुनाव के लिए नहीं था INDIA गठबंधन, शरद पवार ने भी दिए अकेले चुनाव लड़ने के संकेत
X

महाराष्ट्र में आगामी स्थानीय चुनाव से पहले महा विकास अघाड़ी गठबंधन टूट की कगार पर पहुंचता दिख रहा है। दरअसल हाल ही में शिवसेना यूबीटी ने स्थानीय चुनाव अकेले लड़ने का एलान किया था। अब एनसीपी एसपी प्रमुख शरद पवार ने भी ऐसे संकेत दिए हैं कि उनकी पार्टी भी स्थानीय चुनाव अकेले लड़ सकती है। शरद पवार ने कहा कि अगले 8-10 दिनों में बैठक होगी, जिसमें इस पर फैसला होगा कि चुनाव गठबंधन में लड़ा जाए या फिर अकेले।


शरद पवार ने दिए अकेले चुनाव लड़ने के संकेत

शरद पवार से जब इंडी गठबंधन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि 'इंडी गठबंधन में कभी भी राज्य और स्थानीय चुनाव को लेकर चर्चा नहीं हुई। इंडी गठबंधन सिर्फ राष्ट्रीय स्तर के चुनाव के लिए था। महाराष्ट्र के आगामी निकाय चुनाव में हम गठबंधन के साथ चुनाव लड़ेंगे या अकेले, इसका फैसला करने के लिए अगले 8-10 दिनों में बैठक होगी।' दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर एनसीपी-एसपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि 'दिल्ली चुनाव में, मुझे ऐसा लगता है कि हमें अरविंद केजरीवाल की मदद करनी चाहिए।'

शिवसेना यूबीटी भी अकेले चुनाव लड़ने की बात कह चुकी है

गौरतलब है कि हाल ही में शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत ने साफ कर दिया कि उनकी पार्टी स्थानीय चुनाव में अकेले लड़ेगी। संजय राउत ने कहा कि 'गठबंधन में पार्टी कार्यकर्ताओं को पर्याप्त अवसर नहीं मिलते और इससे संगठन का विकास भी बाधित होता है। हम निकाय चुनाव अपने दम पर लड़ेंगे।' संजय राउत ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी महाराष्ट्र में इंडी गठबंधन के लिए एक संयोजक भी नियुक्त नहीं कर सकती। उन्होंने पूछा कि गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते कांग्रेस को बैठक आयोजित करने की जिम्मेदारी नहीं लेनी चाहिए थी? संजय राउत ने महाराष्ट्र कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार पर भी निशाना साधा और कहा कि वे विधानसभा चुनाव में हार के लिए गठबंधन की सहयोगी पार्टियों पर आरोप लगा रहे हैं।

Next Story