दिल्ली चुनाव में ममता बनर्जी समेत इन नेताओं का AAP को समर्थन, केजरीवाल बोले- थैंक्यू दीदी
दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी घमासान मचा हुआ है। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच अलग-अलग चुनाव लड़ने पर कई राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया आ रही हैं। दिल्ली चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने 'आप' को समर्थन देने की घोषणा कर दी है। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) और अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी पहले ही आप को समर्थन दे चुकी हैं।
केजरीवाल ने ममता बनर्जी को थैंक्यू कहा
अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट लिख ममता बनर्जी को थैंक्स कहा है। केजरीवाल ने कहा कि टीएमसी ने दिल्ली चुनाव में आप को समर्थन देने की घोषणा की है। मैं व्यक्तिगत रूप से ममता दीदी का आभारी हूं। धन्यवाद दीदी। आपने हमेशा हमारे अच्छे और बुरे समय में हमारा साथ दिया है और आशीर्वाद दिया है।
इन नेताओं ने दिया आप को समर्थन
इस बार दिल्ली के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं। जबकि लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस और आप ने इंडिया गठबंधन के तहत साथ में चुनाव लड़ा था। इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राहुल गांधी को बड़ा झटका देते हुए दिल्ली में आम आदमी पार्टी को बिना शर्त समर्थन देने का ऐलान कर दिया। वहीं टीएमसी ने भी आप पार्टी का समर्थन किया है। उद्धव की पार्टी भी समर्थन दे चुकी है।
समर्थन से पहले दिल्ली विधानसभा चुनाव में टीएमसी आप को समर्थन देने के सवाल पर टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा कि अंतिम फैसला हमारे राष्ट्रीय नेतृत्व और ममता बनर्जी के हाथ में है। आप हमारी सहयोगी पार्टी है। अरविंद केजरीवाल ममता बनर्जी का सम्मान करते हैं और ममता बनर्जी भी उन्हें पसंद करती हैं। हम चाहते हैं कि दिल्ली में भाजपा हारे और मौजूदा सरकार फिर से सत्ता में आए। मौजूदा हालात के हिसाब से हम बस इतना ही कह सकते हैं कि हम चाहते हैं कि दिल्ली चुनाव में भाजपा हारे और आप जीते।
दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी: चिराग पासवान
वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद जब आठ फरवरी को नतीजे घोषित होंगे, तो हम दिल्ली में बदली हुई सरकार देखेंगे। आप सरकार ने लोगों का भरोसा खो दिया है। उन्होंने झूठे वादे किए। वे लगातार संघर्ष में लगे रहते हैं। चाहे वह एलजी के साथ हो या केंद्र सरकार के साथ। आप से पहले भी ऐसी सरकारें रही हैं। जिन्होंने बिना संघर्ष के काम किया है। आप हमेशा से रोती रही है। आप को सिर्फ अपने 'शीशमहल' की चिंता है। मुझे यकीन है कि दिल्ली में भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार बनेगी।