बिहार में एक हफ्ते में तीसरा पुल हुआ धराशाही: एक और निर्माणाधीन ब्रिज भरभराकर गिरा, मोतिहारी में हुआ हादसा

एक और निर्माणाधीन ब्रिज भरभराकर गिरा, मोतिहारी में हुआ हादसा
X

मोतिहारी। बिहार में पुलों के गिरने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सिवान (Siwan Bridge Collapse) और अररिया (Araria Bridge Collapse) के बाद अब मोतिहारी जिले में एक पुल (Motihari Bridge Collapse) भरभराकर धराशाई हो गया है।अररिया के ब्रिज की तरह यह पुल भी निर्माणाधीन था। पुल का अधिकांश हिस्सा बनकर तैयार हो चुका था, लेकिन रविवार को पुल धड़ाम हो गया।

Next Story