छठ पूजा की खुशियां मातम में बदलीं: बिहार जा रही कर्मभूमि एक्सप्रेस से गिरे तीन यात्री, दो की मौत, एक गंभीर

बिहार जा रही कर्मभूमि एक्सप्रेस से गिरे तीन यात्री, दो की मौत, एक गंभीर
X

दिवाली से ठीक पहले महाराष्ट्र के नासिक रोड रेलवे स्टेशन के पास शनिवार रात एक बड़ा रेल हादसा हो गया। मुंबई के लोकमान्य टिळक टर्मिनस से बिहार के रक्सौल जा रही कर्मभूमि एक्सप्रेस से तीन युवक चलती ट्रेन से नीचे गिर गए। हादसा इतना भीषण था कि दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर हालत में अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।

घटना रात करीब 8:30 बजे की है। गाड़ी संख्या 12546 कर्मभूमि एक्सप्रेस जैसे ही नासिक रोड स्टेशन से रवाना हुई, कुछ ही मिनटों में ओढा स्टेशन से सूचना आई कि जेल रोड के हनुमान मंदिर के पास तीन युवक पटरियों पर गिरे पड़े हैं। मौके पर पहुंची पुलिस को दो युवकों के शव ट्रैक नंबर 190/1 और 190/3 के बीच मिले, जबकि तीसरा युवक बुरी तरह घायल अवस्था में तड़पता हुआ मिला। उसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। तीनों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है।

रेलवे सूत्रों के मुताबिक, दिवाली और छठ पूजा के लिए उत्तर भारत जाने वाली ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ है। संभावना है कि दरवाजे पर खड़े इन युवकों का संतुलन धक्कामुक्की में बिगड़ गया और वे नीचे गिर गए। पुलिस और रेलवे की संयुक्त टीम पूरे मामले की जांच में जुटी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवकों के गिरने की आवाज सुनते ही साईनाथ नगर के स्थानीय लोग दौड़ पड़े और तुरंत हादसे की सूचना स्टेशन को दी। ट्रेन के लोको पायलट ने भी कंट्रोल रूम को रिपोर्ट भेजी। प्रशासन मृतकों की पहचान और उनके परिवारों तक सूचना पहुंचाने की कोशिश में है।

त्योहारों के मौसम में यात्रियों की भारी भीड़ और सुरक्षा इंतज़ामों की कमी एक बार फिर बड़ा सवाल खड़ा कर रही है — आखिर भीड़भाड़ के बावजूद ट्रेनों में सुरक्षा प्रबंधन क्यों लचर है?

Next Story