VIP पर्ची बंद होने के बाद बदल गया बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन का समय

वृंदावन /मथुरा| श्रीबांकेबिहारी मंदिर के समय को लेकर चल रही गहमागहमी के बीच जहां सेवायतों ने न्यायालय की ओर रुख किया तो वहीं हाईपावर्ड कमेटी के सचिव ने मंदिर प्रबंधन को आदेश पत्र भेज दिया है, जिसमें दर्शन के समय में परिवर्तन और वीआईपी पर्ची बंद करने का आदेश दिया गया है। मंदिर प्रबंधन द्वारा दोनों आदेशों का अब पालन कराया जाएगा।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित श्रीबांकेबिहारी मंदिर हाईपावर्ड कमेटी ने पिछले दिनों बैठक के दौरान बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन व्यवस्था में कुछ परिवर्तन किए थे, लेकिन इस संबंध में कोई आदेश लिखित में मंदिर प्रबंधन तक नहीं पहुंचा था। इस बीच दर्शन के समय में बढ़ोतरी के खिलाफ कुछ सेवायतों ने कोर्ट में याचिका दायर की तो गौरव गोस्वामी ने कमेटी को ही नोटिस भेज दिया।
वहीं कमेटी के सचिव जिलाधिकारी सीपी सिंह ने मंदिर प्रबंधन को आदेश दिए हैं कि कमेटी ने निर्धारित किया है कि अब वीआईपी पर्ची बंद हो जाएं और मंदिर के समय में भी परिवर्तन किया जाए। इस आदेश को मंदिर के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा कर दिया गया है। मंदिर के प्रबंधक मुनेश शर्मा ने बताया कि कमेटी के सचिव का आदेश पत्र मिल चुका है। उस पर अमल कराया जाएगा।
समय में यह किया गया परिवर्तन
ग्रीष्मकालीन समय (होली की दूज से प्रभावी)
सुबह 07:00 बजे से 07:15 बजे तक शृंगार आरती
सुबह 07:15 बजे 12:30 बजे तक सामान्य दर्शन
दोपहर 12:30 के बाद राजभोग आरती, फिर पट बंद
सायंकाल
04:15 बजे – 09:30 बजे सामान्य दर्शन
09:30 बजे शयन आरती, फिर पट बंद
शीतकालीन समय (दिवाली की दूज से प्रभावी)
सुबह 08:00 बजे से 08:15 बजे तक शृंगार आरती
08:15 बजे से 01:30 तक सामान्य दर्शन
01:30 बजे के बाद राजभोग आरती, फिर पट बंद
सायंकाल
04:00 बजे से 09:00 तक सामान्य दर्शन
09:00 बजे से शयन आरती, फिर पट बंद
