रामलला प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ आज

रामलला प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ आज
X

रामलला के अपने जन्म धाम में विराजने की आज पहली वर्षगांठ है। वर्षगांठ पर तीन दिवसीय समारोह शुक्रवार से शुरू हो चुका है। बीते एक साल में रामलला की नगरी में विकास की गतिविधियों और पर्यटक व श्रद्धालुओं की आवक में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। विकास के कारण मिली सुविधाओं, जमीनों के दाम बढ़ने और छोटे-बड़े कारोबार में इजाफे से अयोध्यावासियों की खुशी छिपाए नहीं छिपतीं।

एक साल में 3.50 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे राम मंदिर’

व्यापारी प्रदीप पांडेय कहते हैं कि राम मंदिर निर्माण के बाद यहां का जो कायापलट हुआ है वह रामराज्य नहीं तो और क्या है? राम मंदिर बनने के बाद अयोध्या देश में धार्मिक पर्यटन का सबसे बड़ा केंद्र बन गया है और प्रतिदिन यहां हजारों श्रद्धालु आ रहे हैं। एक साल में करीब 3.50 करोड़ श्रद्धालुओं ने रामलला को शीश नवाया।

‘एक साल में दान में आए 363 करोड़ रुपए’

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि एक साल में 363 करोड़ रुपए से ज्यादा दान में मिल चुके हैं। 20 किलोग्राम सोना और 13 क्विंटल चांदी भी भक्तों ने आराध्या को समर्पित किया है। राम मंदिर को काउंटर पर ही 53 करोड़ रुपए दान में मिले।

Next Story