आज होगा का सबसे लंबा 13 घंटे का दिन,: 11 घंटे की होगी रात; इन चार राशि वालों को होगा लाभ

11 घंटे की होगी रात; इन चार राशि वालों को होगा लाभ
X

आषाढ़ कृष्ण एकादशी शनिवार को ज्योतिषीय, धार्मिक और खगोलीय दृष्टि से महत्वपूर्ण दिन है। ग्रहों के अधिपति सूर्यदेव उत्तरायण से दक्षिणायन होंगे। शनिवार को दिन 13 घंटे का होगा। कल 22 जून को दोपहर 1.54 बजे सूर्य आर्द्रा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे।

पर्याप्त वर्षा, आंतरिक ऊर्जा में संतुलन बनेगा

सूर्य के आर्द्रा नक्षत्र में प्रवेश करने के साथ पर्याप्त वर्षा, आंतरिक ऊर्जा में संतुलन बनेगा। किसानों के लिए आर्द्रा नक्षत्र लाभकारी होगा। ज्योतिष आचार्य पंडित राकेश झा ने बताया कि शनिवार को मकर रेखा पर सूर्य लंबवत है। ऐसे में 21 जून को वर्ष का सबसे लंबा दिन और रात छोटी होगी। दिन की अवधि 13 घंटे की और रात 11 घंटे की होगी।

बीज बोना, खेती करना शुभ माना जाता

सूर्य के दक्षिणायन के समय वैवस्वत मन्वंतर की शुरुआत मानी जाती है। 22 जून रविवार की दोपहर 1.45 बजे सूर्य सुकर्मा योग की उपस्थिति में आर्द्रा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। इस नक्षत्र में कृषि कार्य के लिए बीज बोना, खेती करना शुभ माना जाता है। सूर्य के आर्द्रा नक्षत्र में होने के साथ बुध और गुुरु एक साथ होना अच्छी वर्षा के संकेत है।

मानसून की मजबूत स्थिति बनने की संभावना

रोहिणी नक्षत्र का वास समुद्र तट पर होने से तेज हवाओं और मानसून की मजबूत स्थिति बनने की संभावना होती है। इस बार मघा, पुष्य व अश्लेषा नक्षत्रों में अधिक वर्षा की संभावना है। आर्द्रा नक्षत्र में भगवान सूर्य की उपासना व पूजन शुभ होता है। इस दौरान भगवत व धार्मिक कृत्य, दान-पुण्य, सेवा आदि करने से पुण्य फलों की प्राप्ति होती है।

सूर्य के नक्षत्र परिवर्तन से प्रभाव

मेष: आत्मविश्वास का संचार

वृष: मानसिक अस्थिरता

मिथुन: निर्णय क्षमता में वृद्धि, तरक्की

कर्क: सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि

सिंह: आध्यात्मिक लगाव

कन्या: मित्रों व सहयोगियों से लाभ

तुला: करियर में नए अवसर

वृश्चिक: धार्मिक का योग

धनु: निवेश से लाभ

मकर: जीवनसाथी से मधुरता में इजाफा

कुंभ: स्वास्थ्य में सुधार

मीन: रचनात्मक कार्य में वृद्धि




Tags

Next Story