सात फेरे लिए और फिर फरार, दुल्हन ने चुनी प्रेमी की राह

सात फेरे लिए और फिर फरार, दुल्हन ने चुनी प्रेमी की राह
X


धनबाद तोपचांची, राजगंज और महुदा थाना क्षेत्रों में एक अनोखी प्रेम कहानी चर्चा का बड़ा कारण बन गई है। शादी के सिर्फ एक दिन बाद विवाहिता अपने पति को छोड़ प्रेमी संग फरार हो गई और मंदिर में दोबारा शादी कर ली।

घटना 25 नवंबर की है। डोमनपुर की युवती की शादी बोकारो जिले के चानदाहा गांव के महेंद्र महतो से हुई थी। विदा होने के बाद जैसे ही वह ससुराल पहुंची, उसने चुपचाप अपने प्रेमी सोनू ठाकुर को फोन किया और महुदा मोड़ बुला लिया। सोनू बाइक लेकर पहुंचा और दोनों वहां से निकल गए।शाम तक दोनों तोपचांची पहुंचे और एक स्थानीय मंदिर में शादी कर ली। प्रेमी सोनू ने युवती की मांग में सिंदूर भरकर साथ निभाने की कसम ली। इसके बाद दोनों सीधे तोपचांची थाना पहुंच गए और पुलिस को पूरी जानकारी दे दी।सूचना पर विवाहिता के परिजन भी थाने पहुंचे, लेकिन युवती नहीं मानी। उसने साफ कहा कि दोनों बालिग हैं और अपनी इच्छा से शादी कर रहे हैं। मामला युवती के निवास क्षेत्र होने की वजह से राजगंज थाना भेजा गया, जहां वही स्थिति दोहराई गई। काफी समझाइश के बाद भी युवती प्रेमी के साथ रहने के फैसले पर अडिग रही।आखिरकार सोनू के परिवार ने युवती को अपनी बहू के रूप में स्वीकार कर लिया। थाने में साथ रहने का आवेदन देने के बाद दोनों खुशी-खुशी घर लौट गए। यह पूरा मामला इलाके में चर्चा का सबसे गर्म विषय बन गया है।

Next Story