इंदौर में दर्दनाक बस हादसा, खाई में गिरने से दो महिलाओं की मौत, 30 यात्री सुरक्षित, रेस्क्यू जारी

इंदौर  में दर्दनाक बस हादसा, खाई में गिरने से दो महिलाओं की मौत, 30 यात्री सुरक्षित, रेस्क्यू जारी
X

इंदौर। जिले के महू क्षेत्र में सोमवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में दो महिलाओं की मौके पर मौत हो गई, जबकि करीब 30 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। कुछ यात्री अब भी बस के मलबे में फंसे हुए हैं, जिनको निकालने के लिए बचाव अभियान जारी है।

घटना महू-मनपुर मार्ग की बताई जा रही है। बस इंदौर से मनपुर की ओर जा रही थी, तभी अचानक चालक का वाहन से नियंत्रण छूट गया और बस सड़क किनारे बने मोड़ से फिसलकर खाई में जा गिरी। दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीण और पुलिस-प्रशासन की टीमों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया।

सूचना मिलते ही महू पुलिस, नगर निगम की रेस्क्यू टीम और एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं। क्रेन की मदद से बस को सीधा किया जा रहा है और अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस में करीब 35 से 40 यात्री सवार थे। हादसा इतना भीषण था कि बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल होने या सड़क पर फिसलन के कारण बस खाई में गिरी हो सकती है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामला दर्ज किया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

Next Story