ट्रेन के ड्राइवर का चौंकाने वाला खुलासा, पैसेंजर भी बोला- तेज धमाके की आवाज सुनी थी

ट्रेन के ड्राइवर का चौंकाने वाला खुलासा, पैसेंजर भी बोला- तेज धमाके की आवाज सुनी थी
X

उत्तर प्रदेश के गोंडा में गुरुवार दोपहर पटरी से उतरी चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के ड्राइवर ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। लोको पायलट ने कहा कि दुर्घटना से पहले उन्होंने तेज धमाके जैसी आवाज सुनी। ट्रेन के एक मुसाफिर ने भी धमाके का जिक्र किया है। उसने बताया कि मुझे हाजीपुर जाना था, (घटना से पहले) एक विस्फोट जैसी आवाज सुनी थी। उसके बाद जोरदार झटका लगा और हमारा कोच पटरी से उतर गया। हम चंडीगढ़ से इंजन के पास लगे एसी कोच में सवार हुए थे।

चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 23 में से 21 डिब्बे पटरी से उतरे हैं, जिनमें 5 एसी कोच, एक जनरल डिब्बा और पेंट्री भी शामिल हैं। हादसे में 4 यात्रियों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा घायल हो गए। मौके पर चिकित्सा और आपातकालीन टीमें मौजूद हैं। यह रेल हादसा गोंडा में झुलाही रेलवे स्टेशन से कुछ किलोमीटर पहले हुआ।

हादसे वाली जगह से आई तस्वीरों में दर्जनों यात्री ट्रैक के किनारे असहाय खड़े नजर आए। एक यात्री ने कहा, "मैं बाल-बाल बच गया, खुशी है कि मैं सुरक्षित हूं। चिंता मत करो, मैं ठीक हूं।" वीडियो में दिख रहा है कि लोग पटरी से उतरे कोचों से अपना सामान निकाल रहे हैं। एक कोच पलट गया था, जिस पर कुछ यात्री खड़े थे।कांग्रेस ने मांगा पीएम मोदी और रेलमंत्री का इस्तीफा

रेल हादसे को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से गोंडा और उससे पहले हुए अन्य हादसों की जिम्मेदारी लेने और इस्तीफे की मांग की। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- "प्रधानमंत्री और उनके रेल मंत्री, जो स्वयं की प्रचार-प्रसार का कोई मौका नहीं छोड़ते, को भारतीय रेलवे में हो रही बड़ी चूकों की सीधी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। हमारे गहरे संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं और घायलों के लिए दुआ करते हैं। महीनेभर पहले सीलदह-अगरतला कांचनजंगा एक्सप्रेस के साथ मालगाड़ी की टक्कर में 11 लोगों की जान चली गई थी

Next Story