जम्मू-कश्मीर में ट्रैंकिंग पर रोक

X
By - भारत हलचल |28 April 2025 6:44 PM IST
श्रीनगर। पर्यटक यदि वे घाटी घूमने आ रहे हैं तो वह फिलहाल मुख्य पर्यटन स्थलों पर ही प्राकृतिक नजारों का आनंद लें ट्रैकिंग के लिए पहाड़ों या उन पर स्थित पर्यटन स्थलों का रुख ना करें। क्योंकि बैसरन में हुए आतंकी घटना के बाद से प्रशासन ने ट्रैकिंग पर प्रतिबंध लगा दिया है। एक प्रशासनिक अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि यह आदेश पूरे जम्मू- कश्मीर के लिए है। उन्होंने कहा कि हाल ही में पहलगाम के बाइसरन में घटी आतंकी घटना के चलते यह कदम उठाया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के ऊपरी इलाकों व जंगलों में आतंकवादियों को तलाश उन्हें खदेड़ने के लिए सुरक्षा एजेंसियों द्वारा चलाए जाने वाले कांबिंग ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।
Next Story
