तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, पांच की मौत और दो घायल

तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, पांच की मौत और दो घायल
X


छतरपुर

सागर कानपुर हाईवे पर शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बड़ामलहरा तहसील के मुंगवारी और चौपरिया सरकार गांव के बीच तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने कार को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। हादसा रात करीब आठ बजे हुआ। कार में सतना निवासी प्रजापति परिवार के सात लोग सवार थे, जो शाहगढ़ जा रहे थे।

टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर सागर आईजी हिमानी खन्ना और गुलगंज पुलिस मौके पर पहुंची। कार के दरवाजे टूटने के कारण अंदर फंसे शवों को गेट काटकर बाहर निकाला गया। घायल दो सदस्यों को अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।

मृतकों में महेंद्र प्रजापति उम्र तीस वर्ष, लक्ष्मण प्रजापति उम्र चालीस वर्ष, दीपक प्रजापति उम्र चौबीस वर्ष, सुरेंद्र प्रजापति उम्र छब्बीस वर्ष और लालू प्रजापति उम्र सत्रह वर्ष शामिल हैं।

Next Story