ट्रक की टक्कर से कार सवार दो युवकों की मौत

ट्रक की टक्कर से कार सवार दो युवकों की मौत
X


सवाई माधोपुर। जिले में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।

चौथ का बरवाड़ा थानाधिकारी महेंद्र शर्मा ने बताया कि हादसा दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर पुलिया नंबर 181 के पास कावड़ क्षेत्र में हुआ। तेज गति से आ रहे ट्रक ने कार को सामने से टक्कर मार दी, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें बैठे दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया। पुलिस को घटनास्थल से एक युवक का आधार कार्ड मिला, जिसके आधार पर उसकी पहचान सोनू पुत्र जोगिंदर उम्र 28 वर्ष निवासी हिसार हरियाणा के रूप में हुई है। पुलिस ने सोनू के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है।

दूसरे मृतक के पास कोई पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं मिलने के कारण उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के थानों से संपर्क कर रही है और अन्य माध्यमों से मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। फरार ट्रक चालक की तलाश के लिए भी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Next Story