शाश्वत मिथिला महोत्सव में केंद्रीय गृह मंत्री का बड़ा एलान, कहा- सीता माता का भव्य मंदिर बनाएंगे

अहमदाबाद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शाश्वत मिथिला महोत्सव 2025 में भाग लिया। उन्होंने कहा कि गुजरात के विकास में मिथिलांचल और बिहार के लोगों ने बड़ा योगदान दिया है। यहां प्राचीन काल से लोकतंत्र और दर्शन को सशक्त बनाने का इतिहास रहा है।
केंद्रीय मंत्री ने एलान किया कि सीता माता का एक भव्य मंदिर बनाया जाएगा। जब मैं लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार गया था तो मैंने कहा था कि राम मंदिर बन गया है, अब सीता माता का भव्य मंदिर बनाने की बारी है। मंदिर पूरी दुनिया को नारी शक्ति का संदेश देगा और कैसे जीवन हर तरह से आदर्श होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि गुजरात में बसने वाले मिथिलांचल और बिहार के लोगों ने राज्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।वे राज्य में सुरक्षित, सम्मानित और स्वागत योग्य हैं। मिथिला की भूमि रामायण और महाभारत के समय से बुद्धिजीवियों की भूमि रही है, जिसमें प्राचीन विदेह साम्राज्य लोकतंत्र की जननी है।
उन्होंने कहा कि महात्मा बुद्ध ने कई बार कहा था कि जब तक विदेह के लोग एक साथ रहते हैं, उन्हें कोई नहीं हरा सकता। मिथिलांचल लोकतंत्र की एक मजबूत ताकत साबित हुआ, जो सालों तक पूरे देश को अपना संदेश देता रहा। मिथिलांचल शास्त्रार्थ की भी भूमि थी। भारत के छह प्रमुख दर्शनों में से चार मिथिलांचल से आए हैं।
सहकारी क्षेत्र का भविष्य बहुत उज्जवल
इससे पहले केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद जिला सहकारी बैंक के स्वर्णिम शताब्दी समापन महोत्सव में भाग लिया था। यहां उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सहकारी क्षेत्र का भविष्य उज्ज्वल है और उनके मंत्रालय ने अब तक 60 से अधिक पहलों की शुरुआत की है। सहकारी बैंक छोटे लोगों का बड़ा बैंक हैं, जिसने वर्षों से किसानों और पशुपालकों के जीवन में समृद्धि लाने का काम किया है।