UP स्टाइल एनकाउंटर मोड में बिहार! सारण में कुख्यात शिकारी राय मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार

UP स्टाइल एनकाउंटर मोड में बिहार! सारण में कुख्यात शिकारी राय मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार
X

पटना/सारण।

नीतीश कुमार के दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद बिहार में अपराधियों पर नकेल कसने की कोशिशें तेज हो गई हैं। पुलिस की कार्रवाई का असर अब जमीन पर दिखने लगा है। इसी क्रम में सोमवार को सारण जिले में हुई मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी नंदकिशोर राय उर्फ शिकारी राय को गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस कार्रवाई को लेकर अब चर्चा है कि “बिहार भी यूपी की तर्ज पर अपराधियों से निपटने मोड में आ गया है।”

एसटीएफ–सारण पुलिस की कार्रवाई: मुठभेड़ में पैर में गोली लगने के बाद धर दबोचा

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव में एसटीएफ और सारण पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार सुबह शिकारी राय को पकड़ने के लिए घेराबंदी की। इसी दौरान बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और मौके पर ही उसे काबू कर लिया गया।

पुलिस के अनुसार, अख्तियारपुर, गड़खा निवासी नंदकिशोर राय उर्फ शिकारी राय लंबे समय से हत्या, लूट, रंगदारी और आर्म्स एक्ट के कई मामलों में वांछित था। इलाके में उसकी दहशत बनी रहती थी और वह खुले तौर पर गिरोह संचालित करता था।

गड़खा से पकड़कर हथियार बरामदगी के लिए लाया गया था विशुनपुर

सूत्रों ने बताया कि शिकारी राय को सबसे पहले गड़खा से गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस उसे हथियार बरामदगी के लिए विशुनपुर लेकर पहुंची, जहां उसके सहयोगियों की सक्रियता का इनपुट मिला था। इसी दौरान उसने भागने और पुलिस पर हमला करने की कोशिश की, जिसके बाद मुठभेड़ की स्थिति बनी।पुलिस अब उसके आपराधिक नेटवर्क और सहयोगियों की तलाश में जुट गई है।



Tags

Next Story