अमेरिका से भारत के लिए हथियार पैकेज को हरी झंडी, 93 मिलियन अमेरिकी डॉलर मूल्य के सैन्य उपकरणों की बिक्री को मंजूरी

X
By - मदन लाल वैष्णव |20 Nov 2025 12:32 PM IST
नई दिल्ली । अमेरिका से भारत के लिए हथियार पैकेज को हरी झंडी मिल गई है. भारत को 100 'जैवेलिन' एंटी-टैंक मिसाइलें, 25 हल्के कमांड लॉन्च यूनिट, 216 'एक्सकैलिबर' प्रिसिजन आर्टिलरी राउंड मिलने का रास्ता साफ हो गया है।
अमेरिकी कांग्रेस से मुहर लगने बाद हथियार बेचने की मंजूरी मिली है. 93 मिलियन अमेरिकी डॉलर मूल्य के सैन्य उपकरणों की बिक्री को मंजूरी मिल गई है. डीएससीए ने इस बारे में औपचारिक तौर पर जानकारी साझा की है.
Tags
Next Story
