होलीपर करें गुलाल के ये उपाय, मिलेगा कई परेशानियों से छुटकारा

होलीपर करें गुलाल के ये उपाय, मिलेगा कई परेशानियों से  छुटकारा
X

यह हिंदुओं के सबसे प्रमुख माने गए त्योहारों में से एक भी है। 14 मार्च 2025 को इस साल होली (Holi 2025) का पर्व मनाया जा रहा है। होली के एक दिन पहले होलिका दहन किया जाता है, जो 13 मार्च को मनाई जाएगी।

सबसे पहले करें ये काम

अगर आप होली के दिन तुलसी जी को गुलाल अर्पित करते हैं, तो इससे आपको वास्तु दोष से मुक्ति मिल सकती है। इसी के साथ होली पर सबसे पहले अपने इष्ट देव को रंग अर्पित करें और इसके बाद दूसरों के साथ होली खेलें। ऐसा करने से साधक के भाग्य में वृद्धि होती है।

रिश्ते में आएगी मजबूती

होली के दिन पति-पत्नी को मिलकर गाय के चरणों पर गुलाल अर्पित (gulal ke upay) करना चाहिए और उसे गुड़ व रोटी खिलानी चाहिए। इससे गौ माता की कृपा आपके ऊपर बनी रहती है और प्रेम संबंध में और अधिक मजबूती आती है।

Tags

Next Story