थूक मिलाकर पिलाते थे गन्ने का जूस , दो आरोपी शाहेब आलम और जमशेद खान गिरफ्तार

थूक मिलाकर पिलाते थे गन्ने का जूस ,  दो आरोपी शाहेब आलम और जमशेद खान गिरफ्तार
X

नोएडा में गन्ने का जूस में थूक मिलाने का नया मामला सामने आया है. दंपति का आरोप है कि नोएडा के सेक्टर-121 में क्लीओ काउंटी सोसायटी के बाहर गन्ने के रस में थूक मिलाकर बेच रहा था. इसका विरोध करने पर दुकानदार ने बदतमीजी भी की. शिकायत के बाद दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.यह मामला शनिवार 15 जून की शाम का बताया जा रहा है. गन्ने के जूसमें थूक

गन्ने के रस में थूक मिलाने के दोनो आरोपी, फोटो सोशल मीडिया

सोसायटी के क्षितिज भाटिया ने एफआईआर दर्ज कराई है. शिकायत में बताया कि वह शनिवार शाम पत्नी के साथ सोसायटी के बाहर गन्ने का जूस बेचने वाले के पास गए थे. वहां दो ग्लास गन्ने के जूस का ऑर्डर किया तो जूस बेचने वाला ग्लास में थूक मिलाकर जूस दे रहा था. इसका विरोध किया तो आरोपी ने अभद्रता की. लिखित शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए शाहेब आलम और जमशेद खान को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपी मूलरूप से बहराइच के रहने वाले हैं. नोएडा में रहकर गन्ने के जूस का ठेला लगाते हैं.

Next Story