ट्रेन के डिब्बे पर पथराव कांच टूटा

By - राजकुमार माली |13 Oct 2024 10:18 PM IST
भीलवाड़ा (हलचल )उदयपुर-हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन में अज्ञात बदमाशों ने पत्थर मारकर कोच का कांच फोड़ दिया। यह घटना रविवार को बडौत रेलवे स्टेशन से करीब 2 किमी आगे बावली रेलवे स्टेशन के पास घटी। बावली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन नहीं ठहरती है ऐसे में यहां से गुजरते वक्त किसी ने ट्रेन पर पत्थर फेंके। जिससे कोच का कांच टूट गया। गनीमत रही कि उस खिड़की से लगी सीट नंबर-71 का यह कांच ही तड़का। उस पर उदयपुर की भुवाणा निवासी महिला सोनल नागर और उनके पति पंकज नागर बैठे हुए थे। उन्हें कोई चोट नहीं लगी।
Next Story
