ऐसे आई मौत!: कद्दू ने ले ली युवक की जान

कौशांबी। सरायअकिल क्षेत्र के मोहिद्दीनपुर बहुगरी गांव के समीप से रविवार की शाम गुजर रहे कद्दू लदे ट्रक से एक कद्दू मुसाफिर के सिर पर मौत बनकर गिर गया। दुर्घटना में अधेड़ मुसाफिर गंभीर रूप से घायल हो गया।

परिजनों ने स्थानीय अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। सुधार नहीं होने पर सोमवार की सुबह उसे प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया। जहां रास्ते में ही उसने दम ताेड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अधेड़ की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

मोहिद्दीनपुर बहुगरी निवासी घनश्याम 48 पुत्र बेलई रविवार की शाम बाजार से घर लौट रहा था। गांव के समीप उसके बगल से कद्दू की खेप लेकर निकल रहे ट्रक से एक कद्दू उसके सिर पर गिर गया। इसके बाद वह बेसुध होकर मौके पर ही गिर गया। हादसा देख आस-पास रहे मुसाफिर उसके पास पहुंचे। घटना की जानकारी परिजनों को दी गई।

Next Story