पुलिस चौकी में घुसा ट्रेलर, पुलिसकर्मी बाल बाल बचे

By - bhilwara halchal |3 Jan 2025 3:44 PM IST
upबहराइच जिले लखीमपुर बॉर्डर स्थित जालिम नगर चौकी में भीषण हादसा होते-होते बच गया। हालांकि इस दौरान जिस फूस के छप्पर में पुलिस चौकी चल रही थी वह पूरी तरह से धराशाई हो गई। लखीमपुर खीरी से बहराइच की तरफ जा रहा ट्रेलर पुलिस चौकी में घुसने के बाद पलट गया। टेलर के नीचे दो बाइक पांच प्लास्टिक की कुर्सी दो बैरियर मेस के बर्तन बाइक सब कुछ टूट कर चकनाचूर हो गए। ट्रेलर चालक और फॉलोअर को हल्की चोटें आई हैं। खलासी और पुलिसकर्मी इस भीषण हादसे में बाल बाल बच गए।
इस संबंध में जालिम नगर चौकी इंचार्ज दिनेश सिंह ने बताया कि शायद चालक को नींद आ गई। जिसके कारण यह हादसा हुआ है। लेकिन आवास और रात्र में गश्त होने के कारण पुलिसकर्मी बाल बाल बच गए। बता दें कि पुलिस चौकी फूस के छप्पर में संचालित है। जबकि पुलिस कर्मियों को रहने के लिए आवास पक्का बना हुआ है।
Next Story
