सर्दी का कहर जारी, कुल्लू मनाली व शिमला से भी ठंडा रहा प्रयागराज, यूपी में दूसरे स्थान पर
भीषण ठंड के प्रकोप के चलते शुक्रवार को प्रयागराज कुल्लू मनाली और शिमला से भी अधिक ठंडा रहा। जहां कुल्लू मनाली में अधिकत तापमान 16 व शिमला में 16.2 डिग्री सेल्सियस रहा, तो वहीं प्रयागराज का अधिकतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस रहा। इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश में प्रयागराज दूसरा सबसे अधिक ठंडा जिला रहा। वहीं पहले नंबर पर सर्दी के मामले में बहराइज रहा, जिसका अधिकतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस था। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि इस प्रकार की हाड़ कंपा देने वाली ठंड अगले सात दिनों तक जारी रहेगी।
शुक्रवार का दिन इस बार की सर्दी के मौसम का सबसे ठंडा दिन रहा। सुबह से ही सर्द हवाओं और धुंध ने का कब्जा मौसम में नजर आ रहा था। जिसके चलते लोगों को घर से निकलना तक दुश्वार हो गया। वहीं दिन चढ़ने के साथ तापमान में गिरावट आने लगी। जिसके चलते हाड़ कंपा देने वाली ठंड लोगों पर हावी होने लगी। ऐसे में शहर के कई स्थानों पर लोगों ने आग जलाकर इस ठंड से राहत पाने का काम किया।
दोपहर दो बजे के बाद अधिकतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो कि बृहस्पतिवार के मुकाबले 6.8 डिग्री सेल्सियस कम था। सर्द हवाओं को ठंड की वजह से आलम यह था, कि सुबह 11 बजे तक सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। इतना ही नहीं सर्दी के प्रकोप को देखते हुए शहर के सभी स्कूल 6 जनवरी तक के लिए बंद कर दिए गए हैं। वहीं मौसम विभाग ने अगल सात दिनों तक इसी प्रकार की ठंड पड़ने की संभावना जताई है। मौसम के जानकारों का कहना है, कि सर्द हवाओं की वजह से ठंड का प्रकोप बढ़ेगा, इसके अलावा धुंध और कोहरे की वजह से धूप निकलने की संभावना कम है।
प्रदेश में सबसे सर्द पांच जिले
1-बहराइच---12.4 डिग्री सेल्सियस
2-प्रयागराज---12.6 डिग्री सेल्सियस
3-बरेली---13.2 डिग्री सेल्सियस
4-मेरठ---14 डिग्री सेल्सियस
5-लखनऊ---15.1 डिग्री सेल्सियस
मौसम
अधिकतम तापमान---12.6 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम तापमान---7.8 डिग्री सेल्सियस
सूर्योदय---6.48
सूर्यास्त---5.22
शनिवार को कोहरा पड़ने के साथ सर्द हवाएं चलने की संभावना है। इस दौरान न्यूनमत तापमान में गिरावट आएगी और सर्दी बढ़ेगी है।