प्रयागराज आने वाले सभी रास्ते जाम, जिले की सीमा से लेकर महाकुंभ तक लगी वाहनों की कतार

प्रयागराज आने वाले सभी रास्ते जाम, जिले की सीमा से लेकर महाकुंभ तक लगी वाहनों की कतार
X

वसंत पंचमी के बाद रविवार को लगातार पांचवें दिन शहरी व श्रद्धालु भीषण जाम से कराहते रहे। हालात यह रहे कि चौतरफा जाम से शहर में त्राहिमाम रहा तो जनपदीय इंट्री प्वाइंटों पर भी भीषण जाम लगा। मुख्य मार्ग चोक होने पर शहरों में गलियां भी पट गईं तो सीमा पर फंसे श्रद्धालुओं के भी पसीने छूट गए। यहां ग्रामीण इलाकों में सुबह से रात तक 10-10 किमी तक एक के पीछे एक वाहन लगे रहे।


नागवासुकी मार्ग पर सुबह 10 बजे के करीब फैजाबाद से आए पीताम्बर शुक्ला मिले। उन्होंने बताया कि फैजाबाद से शनिवार शाम पांच बजे चले थे। पांच घंटे का रास्ता तय करन में 17 घंटे का वक्त लग गया। यहां भी भीषण जाम लगा है और पता नहीं संगम पहुंचने में और कितनी देर लगेगी। इसी तरह गीता निकेतन सोहबतियाबाग के पास मिले अखिलेश्वर प्रसाद ने बताया कि वह कानपुर से आए हैं।

कानपुर से शनिवार दोपहर में चले थे और शहर पहुंचने में ही अगले दिन सुबह के नौ बज गए। बालसन से गीता निकेतन तक पहुंचने में ही एक घंटे का वक्त लग गया। इसी तरह नोएडा से आए अजय कुमार शनिवार सुबह छह बजे निकले और झूंसी स्थित घर तक पहुंचने में उन्हें रविवार के सुबह छह बज गए।

शहर का हाल यह रहा कि मेला क्षेत्र के आसपास के और मेले की ओर जाने वाले सभी रास्ते तो चोक रहे ही, पुराने शहर के सभी इलाकों में भी भीषण जाम से राहगीर व शहरी जूझते नजर आए। सुबह से देर रात तक यही स्थिति बनी रही।

बालसन चौराहे पर भीषण जाम

शहर के बालसन चौराहे की स्थिति और भी भयावह है। पुलिस गली और मोहल्ले के रास्तों पर भी बैरिकेडिंग लगा दिया है। बेकाबू यात्री बैरिकेडिंग तोड़कर गुजरने के लिए बाध्य हो जा रहे हैं। इसको देखते हुए पुलिस ने कई प्रमुख मार्गों पर ट्रकों को खड़ा कर दिया है। जाम में फंसे लोग लचर व्यवस्था के चलते घनचक्कर बने हुए हैं। पुलिस किसी न किसी सड़क की ओर मोड़ दे रही है, जिससे यात्री संगम न पहुंचकर शहर के दूसरे हिस्से में पहुंच जा रहे हैं। शनिवार रात में सिविल लाइंस हनुमान मंदिर चौराहा, बालसन, अलोपीबाग, झूंसी सहित कई जगहों पर भीषण जाम लगा रहा। यह स्थिति रविवार को पूरे दिन बनी रही है।

सोशल मीडिया पर प्रयागराज के जाम कर रहा ट्रेंड

प्रयागराज में महाकुंभ के चलते लगा जाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। जाम फंसे लोग मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया रील्स शेयर कर रहे हैं और यहां की यातायात व्यवस्था को ध्वस्त बता रहे हैं। लोगों से ट्रेन से महाकुंभ में आने की अपील कर रहे हैं।

कौशाम्बी में हाईवे जाम होने पर ट्रेन से प्रयागराज रवाना हुए श्रद्धालु

प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के चलते हाईवे पर जाम की समस्या होने पर श्रद्धालु सैनी में गाड़ी खड़ी कर ट्रेन मे बैठकर अमृत स्नान करने के लिए पहुंचे। सिराथू स्टेशन पर भीड़भाड़ रही है। ऐसे में स्टेशन अधीक्षक में कुंभ मेला स्पेशल गाड़ियों के अलावा एक्सप्रेस ट्रेनों को रोककर लोगों को भेजा। प्रयागराज के महाकुंभ मे त्रिवेणी में स्नान करने के लिए देश के विभिन्न भागों से लोग पहुंच रहे हैं। शनिवार से प्रयागराज में भीड़ अधिक पहुंचने के चलते हाईवे पर जाम की समस्या के चलते आवागमन ठप है।

रविवार को हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात , मध्य प्रदेश सहित अन्य प्रति से निजी गाड़ियों से पहुंचे श्रद्धालु सैनी चौराहे में बेरीकेडिंग लगी होने के कोतवाली परिसर व पार्किंग में गाड़ी खड़ी सिराथू रेलवे स्टेशन पहुंचे। स्टेशन अधीक्षक गोपाल जी वर्मा ने बताया श्रद्धालुओं के भीड़ अधिक होने के चलते 20 मेला स्पेशल गाड़ियों के अलावा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, प्रयागराज एक्सप्रेस, दिल्ली गुवाहाटी सहित पांच गाड़ियों को रोककर यात्रियों को भेजा गया है।

दिनभर जाम से जूझते रहे लोग

रविवार को सुबह से ही सडको पर गाडियो के कतार लगने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। इससे स्थानीय लोगों को भी भारी दिक्कत का सामना करना पडा। करछना-कोहडार मार्ग, प्रयागराज-मिर्जापुर मार्ग, साधुकूटी-जारी मार्ग पर कई बार घंटों जाम से लोग जूझते रहे। पुलिस को भी जाम खोलवाने के लिए दिनभर भारी मशक्कत करनी पडी। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, उडीसा, गुजरात, महाराष्ट आदि प्रदेशो की गाडियो का डावर्जन करछना की ओर होने से यह स्थिति उत्पन्न हो गई। साथ ही संगम स्नान करने के लिए लोगों को जुनून देखते बन रहा था। लोग हर हाल में कुंभ में संगम स्नान का पुण्य प्राप्त करने के लिए कृतसंकल्पित नजर आ रहे है। उधऱ स्थानीय साधुकूटी चौराहे पर सडक की पटरियों पर लगी फल की दुकान से भी जाम की स्थित उत्पन्न हो रही है।

Next Story