उत्तरकाशी में रात 10 से सुबह 4 बजे तक यातायात पर लगा प्रतिबंध, 24 लाख तीर्थ यात्रियों ने किए दर्शन
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में रात 10 से सुबह 4 बजे तक वाहनों के आवागमन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा. आने वाले मानसून सीजन में चारधाम यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने यह निर्णय लिया है. एसपी अर्पण यदुवंशी ने जानकारी देते हुए कहा कि चारधाम यात्रा के सुरक्षित संचालन के लिए पूर्व में जारी विशेष कार्य योजना में थोड़ा संशोधन किया गया है. नई एसओपी के तहत रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा.
24 लाख से अधिक तीर्थ यात्रियों ने किए दर्शन
उत्तराखंड में इन दिनों चारधाम यात्रा अपने चरम पर है. चारों धामों में दर्शन करने के लिए तीर्थ यात्री भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। उत्तराखंड सरकार की ओर से तीर्थ यात्रियों को हर संभव बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के प्रयास किए गए हैं। तीर्थ यात्रियों के स्वास्थ्य पर विशेष फोकस रखा गया है। इसके अलावा यात्रा मार्ग पर पेयजल की पर्याप्त सुविधा और यात्रियों के ठहरने और खाने-पीने को लेकर भी प्रबंध किए गए हैं।
सभी धामों में तीर्थ यात्रियों को दर्शन करने में किसी भी तरह की कोई सुविधा नहीं हो रही है। अब तक चारों धामों में 24 लाख 60 हजार से अधिक तीर्थ यात्रियों ने दर्शन कर लिए हैं। मानसून सीजन के दौरान तीर्थ यात्रियों को हर संभव सुविधा मुहैया कराने और सभी समस्याओं से निपटने के लिए भी आपदा प्रबंधन विभाग और पर्यटन विभाग ने आपस में समन्वय बनाकर सभी जिलों को एसओपी भेजा है।