बरातियों से भरी बस को डंपर ने मारी टक्कर, दूल्हे के मामा की मौत; हादसे में 36 घायल
कानपुर नगर के कमला टावर निवासी रमाकांत राजपूत के पुत्र सूरज राजपूत की बरात झांसी निवासी सुरेश राजपूत के यहां आई थी। शुक्रवार को बरात कानपुर लौट रही थी। बस में वर सूरज एवं नववधू संध्या भी सवार थे।
शुक्रवार दोपहर मोंठ हाईवे पर बरातियों से भरी बस को तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में बस सवार दूल्हे के मामा की मौत हो गई, जबकि 36 बराती घायल हो गए। इनमें दुल्हा-दुल्हन समेत 14 बरातियों की हालत नाजुक है। इन सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
कानपुर नगर के कमला टावर निवासी रमाकांत राजपूत के पुत्र सूरज राजपूत की बरात झांसी निवासी सुरेश राजपूत के यहां आई थी। शुक्रवार को बरात कानपुर लौट रही थी। बस में वर सूरज एवं नववधू संध्या भी सवार थे। दोपहर को ही मोंठ हाईवे पर पेट्रोल पंप के पास झांसी की ओर से आ रहे बेकाबू डंपर ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी लेन में जा पहुंची। हालांकि गनीमत यह रही कि उस लेन से कोई वाहन उस समय नहीं गुजर रहा था। हादसे से बस के अंदर चीख-पुकार मच गई। बस के अंदर ही बराती फंस गए।
हादसे की सूचना मिलने पर सीओ हरिमोहन सिंह, तहसीलदार प्रभात कुमार सिंह, कोतवाल अशोक सिंह पुलिस बल के साथ पहुंच गए। पुलिस ने घायलों को किसी तरह क्षतिग्रस्त बस के अंदर से निकाला और उनको अस्पताल पहुंचवाया। बस की पिछली सीट में बैठे लोगों को सबसे अधिक चोट आ गई। पिछले सीट पर दूल्हे के मामा रमेश राजपूत (45) भी बैठे थे। वह भी गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, गंभीर रूप से सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया जबकि अन्य का मोंठ में इलाज चल रहा है।
दूल्हा-दुल्हन समेत यह हुए घायल
हादसे में दूल्हा सूरज राजपूत (30), दुल्हन संध्या (28) समेत गुंजन (25), विजय राजपूत (45), राजेश वर्मा (45), आशीष यादव (24), रीता (23),सरिता (55), शशांक (18), प्रकाश (45), योगेंद्र (42), गौरव (23), सोहन राजपूत (23), रमाकांत (60) घायल हो गए। इनकी हालत नाजुक होने पर सभी को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इसी तरह स्वप्निल (31), शिवानी (18), अरुण (63), शालिनी राजपूत (20), दीपका (29), अंशिका (13), रवि (8), नीरज (32), प्राची (13), सौम्या (12), पारुल राजपूत (35), अजय राजपूत (38), अमन (18), अंबर (26), अक्षत (16), आशीष (14) ,कोमल (22), राज (8), काजल (21), निशांत (29), नैंसी (32) एवं कृष्णा (18) को उपचार के लिए मोंठ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अस्पताल में अफरातफरी, गलियारे में कराहते रहे घायल
घायलों को मोंठ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया लेकिन, एक साथ 36 घायलों के पहुंचने से वहां अफरातफरी मच गई। घायलों के लिए वहां पर्याप्त बिस्तर ही नहीं थे। इस वजह से घायलों को बाहर गलियारे में ही लेटना पड़ा। कई घायल अस्पताल परिसर के गलियारे में बैठकर ही दर्द से कराहते रहे। डॉक्टरों ने उनका वहीं पर इलाज किया। इनमें से गंभीर रूप से घायलों को डॉक्टरों ने तुरंत मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।