शादी के 5 दिन बाद ही युवक ने की आत्महत्या

By - bhilwara halchal |29 Jun 2024 4:01 PM IST
बुलंदशहर। शहर में एक दुखद घटना में राहुल सैनी नामक एक युवक ने शादी के पांच दिन बाद आत्महत्या कर ली। उनका शव उनके घर के कमरे में फंदे पर लटका मिला। सामने आया कि उन्होंने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था। इस मामले में परिवार के कुछ सदस्यों ने राहुल की पत्नी और ससुरालीजनों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह घटना थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला अहीरपाड़ा में हुई है। पुलिस अभी तक मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रही है और न्यायिक कार्रवाई के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
Next Story
