सड़क हादसा,-कार- ट्रक की टक्कर, 5 की मौत, 5 घायल
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के मदनापुर थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात कटरा जलालाबाद हाईवे पर बरखेड़ा चौराहे के पास ट्रक और कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस भीषण सड़क हादसे में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने 3 लोगों को मृत्यु घोषित कर दिया। जबकि दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। 5 घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
शाहजहांपुर जिले के मदनापुर थाना क्षेत्र में हाईवे पर बुधवार देर रात बेसहारा पशु से टकराकर अनियंत्रित हुई एक अर्टिगा कार ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई है। जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलो को राजकीय मेडिकिल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मेडिकिल कॉलेज पहुंच कर घायलो का हाल जाना और चिकित्सको को बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए। सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। वहीं मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मृतकों के परिजनों को सड़क हादसे की सूचना दे दी है।
शाहजहांपुर में हुए भीषण सड़क हादसे में नवादा कांट के रहने वाले रिसासत, उनकी पत्नी आमना, 7 साल की बेटी गुड़िया, बेटा सुभान, अरमान, बेटी खुशी तथा रामपुर बब्क्करपुर के रहने वाले दानिश और उनकी पत्नी अन्नू 7 साल की बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। सभी को शाहजहांपुर के मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया है। जबकि 5 लोगों का अत्यंत गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन के अनुसार मृतकों में रियासत अली उनकी पत्नी आमना 7 वर्षीय बेटी गुड़िया तथा रामपुर के दानिश अली और उनकी 7 साल की बेटी नूर की मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज की चिकित्सा के अनुसार हादसे में रियासत के बेटे सुभान अरमान और खुशी सहित पांच लोगों का इलाज चल रहा है। शाहजहांपुर पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।