साइको किलर को 6 हत्याओं के लिए उम्र कैद, 2.10 लाख का जुर्माना

फरीदाबाद। दिल्ली से सटे फरीदाबाद जिले में एक खौफनाक मामला सामने आया है। कोर्ट ने साइको किलर सिंहराज को उम्र कैद की सजा सुनाई है और 2.10 लाख रुपये का जुर्माना भी ठोका। आरोपी पर आरोप है कि उसने तीन नाबालिग समेत छह हत्याएं की हैं।
जानकारी के मुताबिक, सिंहराज अपने शिकार के साथ पहले दोस्ती करता और फिर उन्हें मार देता था। शव को कोई पहचान न सके इसलिए वह उसे बोरी में भरकर नहर में फेंक देता था। आरोपी को बीएनएस 364, 302 और 201 के तहत दोषी ठहराया गया।
साल 2022 में 2 जनवरी को ओल्ड फरीदाबाद थाने में एक युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई। पुलिस ने युवती के मोबाइल कॉल डिटेल्स से पता लगाया कि उसकी आखिरी बातचीत सिंहराज नामक व्यक्ति से हुई थी। हिरासत में पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह सेक्टर-16 स्थित एक निजी अस्पताल में सुरक्षा गार्ड था और युवती की हत्या करके शव को आगरा नहर में फेंक दिया। उसने बताया कि युवती उसे ब्लैकमेल कर रही थी, जिससे नाराज होकर उसने यह वारदात की।
घटना की जांच में पुलिस ने शव को नहर के पास झाड़ियों में पाया। आरोपी ने युवती की हत्या के बाद उसकी नानी को आडियो मैसेज भी भेजा, जिसमें उसने हत्या स्वीकार की। इन्हीं सबूतों के आधार पर कोर्ट ने उसे दोषी ठहराया।
इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी मचा दी है और साइको किलर के खौफ को दोबारा याद दिलाया है।
