रघुनाथपुरा से आसींद सड़क की बदहाली पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा,7 दिन में सड़क सुधार की मांग, नहीं तो होगा आंदोलन
आसींद। रघुनाथपुरा से आसींद तक की जर्जर सड़क को लेकर ग्रामीणों का सब्र आखिर टूट गया। सोमवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण आसींद के सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने नारेबाजी करते हुए विभाग के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों ने सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि यदि सात दिन के भीतर सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया, तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
ग्रामीणों का कहना है कि रघुनाथपुरा से आसींद तक की सड़क लंबे समय से खस्ताहाल पड़ी है। जगह-जगह गड्ढे हो चुके हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। कई लोग इस मार्ग पर घायल हो चुके हैं, लेकिन विभाग द्वारा अब तक कोई सुधारात्मक कदम नहीं उठाया गया।
प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि यह मार्ग आसींद क्षेत्र को कई गांवों से जोड़ता है, जिससे दैनिक आवागमन, स्कूली बच्चों और किसानों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
ग्रामीणों ने कहा कि यदि प्रशासन और विभाग ने अब भी ध्यान नहीं दिया, तो गांव-गांव से लोग एकजुट होकर धरना-प्रदर्शन करेंगे और सड़क जाम आंदोलन किया जाएगा।
