फर्जी IAS बनकर करोड़ों की ठगी करने वाला गौरव कुमार गिरफ्तार

गोरखपुर। नौकरी और सरकारी ठेका दिलाने का झांसा देकर करोड़ों रुपये ठगने वाले फर्जी IAS गौरव कुमार को गोरखपुर पुलिस ने मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। चर्चा है कि क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे लखनऊ से पकड़ा है। आरोपी की जालसाजी का मामला तब खुला जब 7 नवंबर को जीआरपी ने मोकामा के एक व्यापारी को 99.09 लाख रुपये के साथ रेलवे स्टेशन से पकड़ा था।
इंटरनेट पर तैयार की गई थी फर्जी IAS प्रोफाइल
बिहार निवासी गौरव खुद को 2022 बैच का IAS अधिकारी बताता था। सोशल मीडिया पर उसने ऐसी प्रोफाइल तैयार कर रखी थी कि कोई भी उसे असली अधिकारी समझ ले। सरकारी योजनाओं, विभागों और नियुक्तियों की अंदरूनी जानकारी देकर वह लोगों का भरोसा जीत लेता था।
कैसे खुली पोल?
7 नवंबर की सुबह जीआरपी थाना प्रभारी अनुज सिंह प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मोकामा के व्यापारी मुकुंद माधव को 99.09 लाख रुपये के साथ पकड़ा गया।
पूछताछ में व्यापारी ने बताया कि गौरव ने खुद को IAS अधिकारी बताकर सरकारी ठेका दिलाने का भरोसा दिया था, लेकिन ठेका नहीं मिला। शिकायत की चेतावनी देने पर गौरव ने रुपये लौटा दिए थे, जिन्हें व्यापारी गोरखपुर से वापस लेकर घर जा रहा था।
शादी के नाम पर भी ठगी
इस बीच एक युवती ने भी गौरव पर शादी का झांसा देकर ठगी करने की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मामला और गंभीर हो गया। पुलिस अब उससे पूछताछ कर पूरे नेटवर्क की परतें खोलने में जुटी है।
