अनियंत्रित ट्रक ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, एक ही गांव के 13 घायल, पांच की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश|यूपी के श्रावस्ती में बृहस्पतिवार की दोपहर ई-रिक्शा को टक्कर मारते हुए अनियंत्रित ट्रक पलट गया। टक्कर से ई-रिक्शा भी सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। उसमें सवार बलरामपुर के 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से पांच की हालत नाजुक बताई जा रही है। उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है।
हादसा इकौना क्षेत्र के बौद्ध परिपथ पर दुबे दोनक्का के पास हुआ। बलरामपुर जिले के लालिया थाना क्षेत्र के कमदी गांव निवासी कुमकुम वर्मा (35), रोहित (14), शशि (13), प्रिंस (6), अशफाक (7), शहजादी (30), अनीता (35), रेखा (40), कौशल(9), प्रिंशु वर्मा (7) व नेहा चौधरी (8) गांव निवासी ई-रिक्शा चालक मुस्लिम (55) के साथ आधार बनवाने के लिए इकौना ब्लॉक सभागार आए थे।
आधार कार्ड बनवाने के बाद दोपहर में सभी लोग ई-रिक्शे से वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान नेशनल हाईवे 730 (बौद्ध परिपथ)पर दुबे दोनक्का के पास बहराइच से बलरामपुर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। इससे ई-रिक्शा कई पलटियां खाते हुए सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। वहीं, ट्रक भी अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ई-रिक्शा सवार सभी लोग व ट्रक चालक बस्ती के गुड़िया जोत कलवारी निवासी जगराम (38) गंभीर रूप से घायल हो गए।
पांच की हालत नाजुक
हादसे में घायल सभी लोगों को सीएचसी, इकौना में भर्ती कराया गया। जहां कुमकुम, शहजादी, अनीता, रोहित व ट्रक चालक जगराम की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें जिला अस्पताल, भिनगा के लिए रेफर कर दिया।
ई-रिक्शा पर पलटता ट्रक तो जाती कई जानें
मौके पर मौजूद राहगीरों ने बताया कि बहुत बड़ा हादसा टल गया। अगर, अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से ई-रिक्शा गड्ढे में नहीं जाता और ट्रक, ई-रिक्शा पर पलट जाता तो कई जानें जा सकती थीं। राहगीरों ने बताया कि गनीमत रही कि ई-रिक्शा गड्ढे में चला गया।
ट्रक का टायर फटने की संभावना
हादसे का शिकार हुए ई-रिक्शा में क्षमता से ज्यादा लोग बैठे थे। चार यात्रियों व एक चालक के लिए अधिकृत ई-रिक्शे में चालक सहित 12 लोग सवार थे। वहीं, राहगीरों ने बताया कि ट्रक का टायर फटने से हादसा होने की संभावना है।
