सड़क किनारे पलटी बस, 30 यात्री घायल-चेतावनी के बावजूद हादसा

बुलंदशहर यूपी के बुलंदशहर स्थित छतारी के कमौना गांव के पास शनिवार दोपहर को अलीगढ़ से पहासू की ओर जा रही निजी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में बस सवार बाप- बेटी समेत तीन लोग घायल हो गए, जिसमें युवती की हालत गंभीर है। उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, आरोपी चालक मौके से भाग गया।
बस में थे 25 से 30 यात्री
पहासू कस्बा निवासी आकाश ने बताया कि अलीगढ़ जाने-जाने के लिए निजी बस चलती हैं। शनिवार दोपहर को करीब साढ़े 12 बजे अलीगढ़ से निजी बस पहासू के लिए रवाना हुई थी। इसमें पहासू जाने वाले 25 से 30 लोग बैठ गए थे। दोपहर करीब डेढ़ बजे जब छतारी के बान गांव में पहुंचे तो बस में कुछ खराबी आ गई और वह बंद हो गई। दस मिनट बाद चालक ने बस को चालू किया और फिर काफी धीमी गति से बस को चलाने लगा।
विज्ञापन
खिड़की से निकले लोग
जब कमौना गांव के पास पहुंचे तो अचानक से बस सड़क किनारे झाड़ियों में पलट गई। बस के पलटते ही बचाने के लिए यात्री शोर मचान लगे। धीरे-धीरे सभी यात्री खिड़कियों व दरवाजों की मदद से बाहर आने लगे। बस की गति कम होने के कारण कोई ज्यादा घायल नहीं था। सभी के अंदरूनी चोट ज्यादा थी।
सीट के नीचे दबे मिले लोग
वहीं यात्रियों की मदद के लिए राहगीर व सूचना पर पहुंची भी पहुंच गई। पुलिस व राहगीरों ने यात्रियों को बस से बाहर निकाला में, जिसमें तीन पिछले सीट पर नीचे दबने वाले तीन लोग घायल हो गए, जिनको पहासू सीएचसी पहुंचाया गया। अन्य लोग अलग-अलग वाहनों से पहासू के लिए रवाना हो गए।
तीन लोगों की आई चोट
पहासू सीएचसी प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसमें पहासू निवासी सुनील को उपचार के बाद घर भेज दिया गया। कसूमी गांव निवासी सतीश के हाथ व पैर में चोट थी जो भर्ती हैं और उनकी बेटी काजल को जिला अस्पताल रेफर किया गया। काजल के बाहरी चोट नहीं थी, लेकिन पेट और सीने में अंदरूनी चोट है।
ड्राइवर ने बताया था बस में खराबी है
अलीगढ़ निवासी बस मालिक अबूसर ने बताया कि चालक का करीब डेढ़ बजे फोन आया था कि बस में दिक्कत आ रही है। इसलिए अभी धीरे-धीरे पहासू लेकर जा रहा हूं। वहां पर जाकर दिखाना पड़ेगा। हादसे के बाद से चालक का मोबाइल भी बंद है और वह फरार है।
पुलिस का बयान
बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई थी। इसमें किसी को ज्यादा गंभीर चोट नहीं लगी है। तीन घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। बस को कब्जे ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी
