रामनगरी जाने पर पूरी तरह रोक, हाईवे पुलिस के हवाले; जाम में फंसे सैकड़ों वाहन

रामनगरी जाने पर पूरी तरह रोक, हाईवे पुलिस के हवाले; जाम में फंसे सैकड़ों वाहन
X

अयोध्या में भीड़ को देखते हुए लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर डायवर्जन लगातार तीसरे दिन भी जारी है। बाराबंकी से अयोध्या जाने वाले सभी वाहनों को रोक बहराइच व पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर डायवर्ट किया जा रहा है। लोग पुलिस कर्मियों से बहस करते दिखाई पड़ रहे हैं, मगर उन्हें जाने नहीं दिया जा रहा है। एसपी दिनेश कुमार सिंह बताया कि अयोध्या से मिली सूचना के अनुसार फिलहाल आज पूरा दिन और रात मार्ग परिवर्तित रहने की उम्मीद है।

बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

महाकुंभ और अयोध्या में उमड़ रही भारी भीड़ के मद्देनजर बृहस्पतिवार दोपहर बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर तीन घंटे तक सघन चेकिंग अभियान चला। रेलवे पुलिस और एएस चेक टीम ने यात्रियों के सामान की आधुनिक उपकरणों से जांच की और परिसर में मौजूद हर व्यक्ति की तलाशी ली। मेटल डिटेक्टर और अन्य आधुनिक उपकरणों से स्टेशन पर खड़ी बाइकों और वाहनों की भी गहन जांच हुई।


ट्रेनों की भी हो रही तलाशी

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और यात्रियों से सतर्क रहने की अपील की गई है। इस दौरान यात्रियों ने कुछ असहज महसूस किया मगर टीम के प्रभारी विजय शंकर ने उन्हें सुरक्षा व्यवस्था का हवाला देते हुए भरोसा दिलाया। रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि ट्रेनों की तलाशी भी ली जा रही है। निगरानी बढ़ा दी गई है।

प्रयागराज-अयोध्या मार्ग पर लंबा जाम

प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। बुधवार दिनभर काफी मशक्कत के बाद देर शाम हाईवे को खोला गया था, लेकिन गुरुवार को प्रयागराज-अयोध्या मार्ग पर लंबा जाम लग गया है, जिससे सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं। प्रशासन द्वारा हाईवे को धीरे-धीरे खोलकर वाहनों को निकाला जा रहा है। दुर्गापुर बाजार से लेकर रामगंज बाजार तक सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं। प्रशासन की ओर से धीरे-धीरे वाहनों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। प्रयागराज में भारी भीड़ को देखते हुए यातायात को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन मुस्तैद है। श्रद्धालुओं को सुरक्षित प्रयागराज पहुंचाने के लिए वाहनों को धीरे-धीरे निकाला जा रहा है।

Next Story