लखनऊ में रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलटी, हादसे में पांच की दर्दनाक मौत,दस गंभीर

लखनऊ में रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलटी, हादसे में पांच की दर्दनाक मौत,दस गंभीर
X

लखनऊ काकोरी में बेहता नदी पुल के पास बृहस्पतिवार देर शाम तेज रफ्तार बस गड्ढे में पलट गई। हादसे में पांच यात्रियों की मौत हो गई। बस में कुल 44 यात्री सवार थे। इनमें चालक व परिचालक समेत 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी काकोरी में प्रारंभिक इलाज के बाद ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।

बच चालक अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि वह हरदोई से लखनऊ लौट रहे थे। हादसे में घायल परिचालक मो. रेहान के मुताबिक बृहस्पतिवार देर शाम करीब सात बजे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर-टैंकर सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट गई। इसी बीच वहां से गुजर रही रोडवेज बस ट्रैक्टर-टैंकर से टकरा कर 20 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी। रफ्तार में होने के कारण बस ने आठ बार पलटी खाई। बस के पहिए ऊपर हो गए थे। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर टिकैतगंज गांव के ग्रामीण वहां पहुंचे। ग्रामीणों ने पुलिस के घटना की सूचना दी। कड़ी मशक्कत के बाद बस को सीधा किया गया। इसके बाद बस के भीतर फंसे लोगों को निकालने की कवायद शुरू की गई। बस के भीतर कई लोग दबे हुए थे। जेसीबी और क्रेन की मदद से बस के हिस्से को काटा गया। घटना की जानकारी पाकर डीएम, पुलिस आयुक्त, कमिश्नर समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ भी राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई।

कई घायल खुद से भागकर पहुंचे अस्पताल

इससे पहले कि मौके पर एंबुलेंस या पुलिस की गाड़ियां पहुंचती घायल खुद की जान बचाने के लिए अस्पताल की ओर दौड़ पड़े। कुछ लोगों ने ग्रामीणों की मदद ली और सीएचसी पहुंचे। एक घायल को स्कूटी पर लादकर ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। बाद में एंबुलेंस की मदद से घायलों को सीएची और फिर वहां से ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। कई घायल इलाज के बाद घर चले गए। डीएम विशाख जी के मुताबिक हादसे में पांच लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। घायलों का समूचित इलाज कराया जा रहा है। पुलिस और प्रशासन की टीम घटना स्थल के अलावा सीएचसी और ट्रॉमा सेंटर मौजूद है।

दो बाइकसवार भी आए चपेट में, एक शव के उड़े चिथड़े

हादसे के दौरान दो बाइक सवार भी बस की चपेट में आ गए। बस के नीचे बाइक दबकर क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, एक व्यक्ति बस की चपेट में आकर उसके बाएं हिस्से में फंस गया। घटना के करीब 50 मिनट बाद जेसीबी की मदद से जब बस को निकाला जा रहा था तब शव उसी में चिपका हुआ मिला। शव के चिथड़े उड़ गए थे।

इनकी हुई मौत

ट्रॉमा सेंटर में चार गंभीर घायलों को ले जाया गया, जिन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इनमें बालुराम, नंदेव, हैदरगंज निवासी संजीव कुमार, आलमनगर निवासी अरविंद कुमार और दिलशाद शामिल हैं। ट्रॉमा सेंटर में भर्ती घायलों के नामइरशाद 58 निवासी दुबग्गा, संजय पाल 35 निवासी दुगौली, सुहैल अहमद 40 निवासी हरचंदपुर गड़ी कनौरा, अनिल 59 निवासी सिंगारनगर, शुभजीत 37 निवासी रजनी खंड आशियाना, राकेश कुमार 45 निवासी इंदिरानगर, लवकुश 25 निवासी हुलास खेड़ा मोहनलालगंज, भारत कुमार 38 निवासी एकता नगर, बसंतदेवी 25 निवासी बालाजी, हरदोई और दिनेश 38 निवासी कठवारा बक्शी का तालाब।

प्रत्यक्षदशी ने कहा, बस ने मारी थी ट्रैक्टर में टक्कर

प्रत्यक्षदर्शी साहा ने बताया कि वह कार से राजाजीपुरम से लौट रहे थे। बस तेज रफ्तार में थी। बस ने आगे जा रही ट्रैक्टर टैंकर को पहले टक्कर मारी थी। इसके बाद बाइकसवार को चपेट में लेते हुए गहरे गड्ढे में जा गिरी। साहा ने कार रोककर लोगों को बस से निकालने में मदद की। इसके बाद घायलाें को ट्रॉमा सेंटर भी पहुंचाया।

Next Story