यूपी के बड़ौत से जुड़े है, तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में मिलावट के तार

आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में प्रसाद के मिलावटी घी के लड्डू के तार बड़ौत शहर से भी जुड़े हुए है। इसकी जांच करने आंध्र प्रदेश की स्पेशल सैल की टीम बृहस्पतिवार को गुराना मार्ग पर रहने वाले ट्रक चालक आनंद पांचाल के घर पहुंची। वहां पर ट्रक चालक के परिजनों से पूछताछ की और मकान के साथ वहां मिले दस्तावेजों की वीडियोग्राफी की।
आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में मिलावटी घी के लड्डू का मामला चल रहा है। लड्डू में प्रयोग होने वाले घी में मछली का तेल, जानवरों की चर्बी समेत अन्य मिलावट का मामला सामने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने नवंबर 2024 में पांच सदस्यीय एसआईटी का गठन किया था। गठित टीम ने कई राज्यों में जाकर मिलावटी प्रसाद प्रकरण की जांच की।
बताया कि आंध्र प्रदेश की स्पेशल सैल की टीम बृहस्पतिवार को कोतवाली पहुंची। वहां से पुलिसकर्मियों को साथ लेकर गुराना मार्ग पर ट्रक चालक के मकान में पहुंचकर जांच शुरू की। ट्रक चालक आनन्द पांचाल घर पर नहीं मिला तो पुलिस ने उसके परिजनों से पूछताछ की और दिनभर उसके घर पर डेरा डालकर बैठे रहे।
पुलिस की टीम ने मकान में मिले दस्तावेजों की वीडियोग्राफी की। बताया गया कि तिरुपति बालाजी मंदिर में बड़ौत से रिफाइड सप्लाई किया जाता था। जांच के बाद आंध्र प्रदेश की टीम वापस लौट गई।
इस मामले में सीओ बड़ौत विजय कुमार तोमर ने बताया कि आंध्र प्रदेश की स्पेशल सैल की टीम तिरुपति बालाजी मंदिर में प्रसाद मिलावट के मामले में जांच करने के लिए आई थी।