धुआं उठने से मची अफरा-तफरी, दिल्ली से बेंगलुरु जा रही एअर इंडिया फ्लाइट की भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग

धुआं उठने से मची अफरा-तफरी, दिल्ली से बेंगलुरु जा रही एअर इंडिया फ्लाइट की भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग
X

नई दिल्ली। दिल्ली से बेंगलुरु जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI-2487 को सोमवार देर शाम अचानक भोपाल एयरपोर्ट पर आपात स्थिति में उतारना पड़ा। विमान में मौजूद यात्रियों के बीच उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब क्रू मेंबरों ने केबिन के भीतर धुआं दिखाई देने की सूचना दी। तुरंत ही फ्लाइट के पायलट ने कंट्रोल रूम से संपर्क कर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को स्थिति की जानकारी दी, जिसके बाद फ्लाइट को भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति दी गई।

जानकारी के अनुसार, विमान में कुल 164 यात्री सवार थे। उड़ान के कुछ समय बाद केबिन में धुआं महसूस होते ही पायलट ने सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत "फुल इमरजेंसी" घोषित की। भोपाल एयरपोर्ट पर आपातकालीन व्यवस्था तुरंत सक्रिय कर दी गई। रनवे पर दमकल विभाग, एम्बुलेंस और सुरक्षा कर्मी पहले से ही तैनात कर दिए गए थे। विमान जैसे ही उतरा, यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। राहत की बात यह रही कि किसी भी यात्री या क्रू सदस्य को कोई चोट नहीं आई।

एअर इंडिया की ओर से जारी बयान में कहा गया कि “फ्लाइट AI-2487 को सुरक्षा कारणों से भोपाल में डायवर्ट किया गया। विमान को सुरक्षित लैंड कराया गया है और सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।” एयरलाइन ने बताया कि तकनीकी टीम विमान की जांच में जुटी है ताकि धुएं के स्रोत का पता लगाया जा सके।

यात्रियों को बाद में दूसरे विमान से बेंगलुरु भेजे जाने की व्यवस्था की गई। घटना के बाद एयरपोर्ट प्रशासन और विमानन सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है। शुरुआती अनुमान है कि धुआं तकनीकी खराबी या इलेक्ट्रिकल फॉल्ट के कारण हो सकता है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि जांच रिपोर्ट के बाद ही होगी।

इस घटना से यात्रियों में कुछ देर के लिए हड़कंप जरूर मच गया, लेकिन एयर इंडिया की तत्परता और एटीसी के त्वरित निर्णय के चलते एक बड़ी दुर्घटना टल गई।

Tags

Next Story