जो करेगा जात की बात, उसको मारूंगा कस के लात

जो करेगा जात की बात, उसको मारूंगा कस के लात
X

केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. नागपुर में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने जातिगत राजनीतिक पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ‘जो करेगा जात की बात, उसको मारूंगा कस के लात.’

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी शनिवार, 15 मार्च को नागपुर में सेंट्रल इंडिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के दीक्षांत समारोह में गए थे. इस दौरान वहां छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा,

“आज डॉक्टर कलाम साहब का नाम हमारे देश में ही नहीं, पूरे विश्व में हो रहा है. और मैं केवल एक बात पर ही विश्वास करता हूं. कोई भी व्यक्ति उसकी जाति, पंथ, सेक्स, धर्म और भाषा से बड़ा नहीं होता, वह अपने गुणों से बड़ा होता है. इसलिए हम जाति, पंथ, सेक्स, धर्म और भाषा के आधार पर किसी के साथ भेदभाव नहीं करते हैं.”

गडकरी ने कहा कि वह चाहे चुनाव हार जाएं या मंत्री पद चला जाए, वह अपनी बातों पर हमेशा अटल रहेंगे. उन्होंने कहा,

"मैं तो राजनीति में हूं. यहां तो बहुत बातें चलती हैं. तो मैंने कहा कि मैं अपने हिसाब से चलूंगा. जिसे वोट देना होगा वो देगा, जिसे नहीं देना होगा वो नहीं देगा. मुझसे कई जाति वाले लोग मिलने आते हैं. मैंने उनको 50 हजार लोगों के बीच कह दिया है. जो करेगा जात की बात, उसको मारूंगा कस के लात. इसके लिए मेरे मित्रों ने कहा कि इससे आपको नुकसान होगा. तो मैंने कहा जो होगा सो होगा. चुनाव नहीं जीतता तो आदमी मरता थोड़ी ना है. मैं अपने उसूलों पर कायम रहूंगा. और व्यक्तिगत जीवन में उसका आचरण करूंगा."

गडकरी ने छात्रों को संबोधित करते हुए आगे कहा कि शिक्षा का मतलब सिर्फ़ डिग्री हासिल करना नहीं है. इससे समाज और राष्ट्र को लाभ होता है. ज्ञान ही शक्ति है और इस शक्ति को आत्मसात करना आपका मिशन होना चाहिए. उन्होंने छात्रों को यह भी समझाया कि शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य सिर्फ रोजगार पाना नहीं. बल्कि खुद को और समाज को बेहतर बनाना है.

Tags

Next Story