होम लोन के साथ उसका इंश्योरेंस कवर क्यों लेना है जरूरी?

होम लोन के साथ उसका इंश्योरेंस कवर क्यों लेना है जरूरी?
X

घर खरीदना हम सब का सपना होता है। ऐसे में घर खरीदने के लिए हम में से अधिकतर लोग काफी पहले से बचत करने लगते हैं। हालांकि, कई बार देखने को मिलता है कि किसी अच्छी लोकेशन पर अच्छा मकान बिक रहा होता है। वहीं उस घर को खरीदने के लिए हमारे पास पैसे नहीं होते हैं। पैसों के अभाव में हम होम लोन का सहारा घर खरीदने के लिए लेते हैं। हालांकि, होम लोन आपके नाम पर जारी करने से पहले कई जांच पड़ताल की जाती है। होम लोन देने से पहले बैंक या कोई फाइनेंशियल संस्था व्यक्ति के क्रेडिट स्कोर से लेकर कई जरूरी दस्तावेजों की जांच करता है। इसके बाद ही व्यक्ति के नाम पर होम लोन जारी किया जाता है। हालांकि, होम लोन लेने के बाद आपको उसका इंश्योरेंस कवर जरूर लेना चाहिए। होम लोन लेना एक बहुत बड़ी वित्तीय जिम्मेदारी है। इस कारण होम लोन का इंश्योरेंस कवर लेना एक समझदारी भरा काम है।

लोन लेने के बाद अगर किसी व्यक्ति की अचानक मृत्यु हो जाती है या उसे किसी प्रकार की गंभीर बीमारी हो जाती है तो ऐसी स्थिति में वह लोन चुकाने में असमर्थ होता है। इन परिस्थितियों में लोन अदा करने की जिम्मेदारी इंश्योरेंस कंपनी की होती है। इससे परिवार के ऊपर कर्ज का बोझ नहीं आता है।लोन न चुका पाने की स्थिति में बैंक द्वारा घर को निलाम किया जा सकता है। ऐसे में होम लोन पर उसका इंश्योरेंस कवर का होना जरूरी है। यह आपके घर को जब्त होने से बचाता है। इसके अलावा यह परिवार की मानसिक और आर्थिक सुरक्षा के लिए भी जरूरी है।

होम लोन के इंश्योरेंस में आपको कम प्रीमियम में बड़ा कवर मिलता है। होम लोन के इंश्योरेंस कवर की अवधि आमतौर पर होम लोन की अवधि के बराबर होती है। कई बार यह अवधि होम लोन की अवधि से कम हो सकती है।

अगर आप होम लोन लेने जा रहे हैं, तो उसका इंश्योरेंस कवर लेना आपकी वित्तीय प्लानिंग का एक अहम हिस्सा होना चाहिए। यह भविष्य में आपके परिवार को किसी प्रकार की होने वाली आर्थिक अनहोनी से बचाने का काम करेगा।

Next Story