रियल लाइफ रेंचो!: डॉक्टर को वीडियो कॉल कर स्टेशन पर करवाई महिला की डिलीवरी, बचाई दो जिंदगियां

डॉक्टर को वीडियो कॉल कर स्टेशन पर करवाई महिला की डिलीवरी, बचाई दो जिंदगियां
X

मुंबई में देर रात एक लोकल ट्रेन में घटी घटना ने इंसानियत और हिम्मत की नई मिसाल पेश की। गोरेगांव से मुंबई की ओर जा रही ट्रेन में अचानक एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। दर्द बढ़ने पर उसने मदद के लिए आवाज लगाई। उसी डिब्बे में सफर कर रहे विकास बेद्रे नाम के युवक ने फौरन इमरजेंसी चेन खींचकर ट्रेन रोक दी। ट्रेन राम मंदिर स्टेशन पर रुकी, लेकिन वहां कोई मेडिकल सुविधा नहीं थी और न ही एम्बुलेंस उपलब्ध थी।

महिला की गंभीर हालत देखते हुए विकास ने अपनी पहचान की डॉक्टर देविका देशमुख को फोन किया। डॉक्टर ने वीडियो कॉल पर पूरी प्रक्रिया समझाई। विकास ने उनके बताए हर कदम को शांति और हिम्मत से पूरा किया। नजदीकी दुकान से चाकू और लाइटर लाकर उपकरण को सैनिटाइज किया और डॉक्टर के निर्देशों पर डिलीवरी करवाई। कुछ ही देर में महिला ने सुरक्षित बच्चे को जन्म दिया। दोनों को बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत सामान्य बताई गई।

डॉ. देविका ने कहा कि विकास ने जिस साहस और संवेदनशीलता से यह कदम उठाया, वह काबिले तारीफ है। विधायक रोहित पवार ने भी इस घटना का वीडियो साझा कर विकास की बहादुरी की सराहना की। मुंबई की इस कहानी ने साबित कर दिया कि मुश्किल वक्त में एक इंसान की सूझबूझ दो जिंदगियां बचा सकती है।

Next Story