बड़ा तोहफा: महिलाओं किसानो और दूध उत्पादकों की इस राज्य में बल्ले बल्ले

महिलाओं किसानो और दूध उत्पादकों की इस राज्य में बल्ले बल्ले
X

महाराष्ट्र के किसानों महिलाओं और पशुपालकों की बल्ले बल्ले हो गई है मध्य प्रदेश की तर्ज पर महिलाओं को ₹1500, किसानों को ₹5000 और राजस्थान सरकार की तरह दूध उत्पादकोंको 5 रुपए लीटर bons दिया जायेगा।

महाराष्ट्र सरकार ने बजट में महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता योजना का एलान किया। वित्त मंत्री अजित पवार ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए राज्य का बजट पेश किया। उन्होंने मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना की घोषणा की। इस स्कीम के तहत 21 से 60 साल की सभी महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये दिए जाएंगे।यह योजना मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार की लाडली बहना योजना से प्रेरित है। बजट पेश करते हुए अजित पवार ने कहा, हम मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना की घोषणा कर रहे हैं। इसके तहत सभी महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये दिए जाएंगे। यह योजना जुलाई 2024 से लागू होगी।

किसानों को बोनस देने का एलान

इसके अलावा अजित पवार ने कहा कि राज्य में कपास और सोयाबीन की फसलों के लिए किसानों को पांच हजार रुपये प्रति हेक्टेयर का बोनस दिया जाएगा। 1 जुलाई 2024 के बाद दूध उत्पाद किसानों को पांच रुपये प्रति लीटर बोनस देंगे। उन्होंने कहा, 'सरकार ने जानवरों के हमलों से होने वाली मौतों में आर्थिक मदद बढ़ा दी है, अब 20 लाख के बजाय 25 लाख रुपये मिलेंगे।'

शुभमंगल विवाह योजना की बढ़ी रकम

महाराष्ट्र सरकार ने शुभमंगल विवाह योजना की रकम बढ़ा दी है। पहले महिलाओं को दस हजार रुपये मिलते थे। अब इस स्कीम में पचीस हजार रुपये मिलेंगे। वहीं, उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाली ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी में आने वाली लड़कियों की फीस माफ की जाएगी। इसके अलावा, सरकार ने मुंबई में डीजल पर टैक्स 24% से घटाकर 21% और पेट्रोल पर 26% से घटाकर 25% कर दिया है।

Next Story