यति नरसिंहानंद का भड़काऊ बयान फिर चर्चा में, तलवार बांटने का किया समर्थन

यति नरसिंहानंद का भड़काऊ बयान फिर चर्चा में, तलवार बांटने का किया समर्थन
X



गाजियाबाद।

विवादित बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं। इस बार उन्होंने गाजियाबाद में एक हिंदू संगठन की ओर से तलवारें बांटे जाने का खुला समर्थन किया है और अपने बयान में बेहद आपत्तिजनक टिप्पणियां भी की हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में यति नरसिंहानंद छोटे नरसिंहानंद उर्फ अनिल यादव के साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो में उन्होंने बांग्लादेश में दीपू दास सहित अन्य हिंदुओं की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं पिछले 1400 वर्षों से होती आ रही हैं। उन्होंने दावा किया कि इससे पहले बांग्लादेश, पाकिस्तान और कश्मीर में भी बड़ी संख्या में हिंदुओं की हत्याएं हुई हैं, लेकिन अब सोशल मीडिया के कारण ये घटनाएं सामने आ पा रही हैं।

यति नरसिंहानंद ने कहा कि इन घटनाओं के वीडियो देखकर हिंदू समाज मानसिक रूप से आहत और अवसाद में है। उनका कहना था कि लोग खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं और यह सोचने को मजबूर हैं कि जो आज दूसरों के साथ हो रहा है, वही कल उनके साथ भी हो सकता है।

तलवार बांटने के समर्थन में उन्होंने कहा कि गाजियाबाद में हिंदू दल की ओर से जो तलवारें बांटी गई हैं, उनका उद्देश्य किसी अपराध को अंजाम देना नहीं है। उनके अनुसार यह कदम इसलिए उठाया गया ताकि अगर बांग्लादेश जैसी कोई स्थिति उत्पन्न होती है तो हिंदू कम से कम अपनी रक्षा कर सकें। उन्होंने यह भी कहा कि अगर हथियार बांटने ही थे तो ऐसे हथियार बांटे जाने चाहिए थे, जिनसे लोग अपनी सुरक्षा बेहतर तरीके से कर सकें।

यति नरसिंहानंद के इन बयानों को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कई लोग इसे भड़काऊ और समाज में तनाव बढ़ाने वाला बयान बता रहे हैं, वहीं इस मामले में प्रशासन और पुलिस की भूमिका को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।

Next Story