अंतिम संस्कार से पहले उठ बैठा: नासिक में ब्रेन डेड घोषित युवक ‘मुर्दाघर’ से लौटा ज़िंदा!

नासिक में मौत के मुंह से लौट आया ‘मृतक’!
*चिता सजने ही वाली थी कि युवक ने खांसा, लोग बोले— “ये तो फिल्मी सीन है”*
नासिक से निकली खबर ने लोगों को दंग कर दिया। सोचिए— किसी का अंतिम संस्कार हो और अचानक वही ‘मृतक’ उठ बैठे तो? कुछ ऐसा ही हुआ **त्र्यंबकेश्वर तालुका के 19 वर्षीय भाऊ लचकेके साथ।
🚑 हादसे का शिकार हुए युवक को निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने **‘ब्रेन डेड’ घोषित कर दिया।** ग़मगीन परिजन रोते-बिलखते अंतिम संस्कार की तैयारी में जुट गए। फूल-माला, गंगाजल और लकड़ियां सब तैयार थीं।
👉 लेकिन तभी… माहौल पल भर में बदल गया।
जैसे ही शव को उठाने की तैयारी हुई, अचानक **भाऊ ने खांसना शुरू कर दिया और धीरे-धीरे आंखें खोल दीं।** चीख-पुकार मच गई, कोई डर से भागा, तो कोई हैरान होकर खड़ा रह गया।
⏩ परिजन फौरन युवक को जिला अस्पताल ले गए। डॉक्टर्स ने बताया कि वह अभी भी गंभीर हालत में है और वेंटिलेटर सपोर्ट पर है।
⚡ अस्पताल की सफाई
जिस प्राइवेट अस्पताल ने उसे ‘ब्रेन डेड’ बताया था, उसने दावा किया— *“हमने कभी मौत घोषित नहीं की, परिवार मेडिकल टर्म्स को लेकर कंफ्यूज़ हो गया।*अब गांव में लोग कह रहे हैं— ये तो भगवान का चमत्कार है, वरना इंसान मौत के दरवाज़े तक जाकर वापस लौट आए, ऐसा रोज़-रोज़ कहां होता है!*
