भीलवाड़ा में गूंजा नवकार महामंत्र

भीलवाड़ा भगवान महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक से ठीक एक दिन पहले धर्मनगरी भीलवाड़ा भक्ति, श्रद्धा और अध्यात्म के रंग में रंगी नजर आई। विश्व नवकार दिवस के अवसर पर चित्रकूटधाम में जीतो भीलवाड़ा चैप्टर की अगुवाई में एवं दर्जनों संगठनों के सहयोग से पहली बार भव्य नवकार महामंत्र सामूहिक जाप का आयोजन हुआ। इस आध्यात्मिक आयोजन में समाज की सीमाएं टूट गईं और हजारों की संख्या में सर्व समाज के श्रद्धालु एकत्र होकर एक सुर में नवकार मंत्र का जाप करते नजर आए।
8 बजकर 1 मिनट पर जैसे ही 'णमो अरिहंताणं, णमो सिद्धाणं' के दिव्य स्वर गूंजे, पूरा वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर उठा। लगभग 1 घंटे 35 मिनट तक चले इस जाप में महिलाएं लाल वस्त्रों में और पुरुष श्रद्धालु सफेद पोशाक में ध्यानमग्न नजर आए। आयोजकों की ओर से हर आराधक को 108 मोतियों की अभिमंत्रित माला दी गई थी। ऐसा आयोजन पहली बार भीलवाड़ा में इतने व्यापक स्तर पर हुआ, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं के हाथ एक साथ जुड़ते देखे गए।