श्री बाबाधाम में बालक-बालिका एवं फैंसी ड्रेस गरबा में उमड़ा जनसैलाब

भीलवाड़ा: श्री बाबाधाम में नवरात्रा उत्सव 22 सितंबर से 1 अक्टूबर 2025 तक श्रद्धा और उल्लास के साथ जारी है। श्री बाबाधाम के अध्यक्ष विनीत अग्रवाल के सानिध्य में प्रतिदिन सुबह 7.15 बजे आरती के बाद 9.15 बजे हवन और पूजन यज्ञ होता है।
आज, 28 सितंबर रविवार को बालक-बालिका और फैंसी ड्रेस गरबा प्रतियोगिता का विशेष आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों में प्रतिभागियों ने नृत्य और आकर्षक गरबा ड्रेस के साथ प्रस्तुति दी। चयनित प्रतिभागियों को माता के दरबार में सम्मान और पारितोषिक प्रदान किए गए।
श्री बाबाधाम परिवार इस प्रतियोगिता में शामिल नहीं था; यह प्रतियोगिता केवल पुरूष और महिलाओं के लिए आयोजित की गई थी। मीडिया एवं गरबा प्रभारी राजेश नैनावटी ने बताया कि सोमवार को परिवार का अंतिम नवरात्रा गरबा एवं महाआरती आयोजित होगा, जिसमें फैन्सी ड्रेस गरबा आकर्षण का केंद्र होगा।
नवरात्रा के दौरान प्रतिदिन माता का विशेष श्रृंगार और महाआरती आयोजित की जा रही है। सांयकाल 7.15 बजे महाआरती के बाद रात्रि 8 बजे गरबा नृत्य प्रारंभ होता है। इस अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ मंदिर प्रांगण और आसपास खचाखच भर जाती है
