शरद पूर्णिमा पर हुआ श्याम महोत्सव

शरद पूर्णिमा पर हुआ  श्याम महोत्सव
X


भीलवाड़ा। काशीपुरी धाम स्थित श्री श्याम मंदिर परिसर में सोमवार, 6 अक्टूबर 2025 को शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्री श्याम सेवा समिति (रजि.) की ओर से भव्य आयोजन संपन्न हुआ। समिति के अध्यक्ष श्री सुरेश पोद्दार के निर्देशन में यह आयोजन अत्यंत श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुआ।

रात्रि 11:45 बजे महाआरती की गई तथा ठीक मध्यरात्रि 12:00 बजे श्याम बाबा को खीर का भोग अर्पित किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्याम भक्तों ने भाग लिया और “जय श्री श्याम” के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।

शरद पूर्णिमा का महत्व:

हिंदू मान्यता अनुसार शरद पूर्णिमा की रात्रि वर्ष की सबसे शुभ रात्रियों में से एक मानी जाती है। इस रात चंद्रमा की किरणों से अमृत बरसता है। इसी कारण इस दिन दूध और खीर को खुले आकाश में रखकर भगवान को अर्पित किया जाता है। ऐसा करने से खीर में अमृत तत्व का संचार होता है और उसे प्रसाद के रूप में ग्रहण करने से शरीर और मन दोनों को शुद्धि एवं शांति प्राप्त होती है।

🍚 सामूहिक खीर प्रसाद का विशेष आकर्षण:

कार्यक्रम में सामूहिक खीर प्रसाद वितरण मुख्य आकर्षण रहा। भक्तों ने श्रद्धा भाव से खीर का सेवन किया और श्याम बाबा से सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।

कार्यक्रम के सफल संचालन में समिति के सभी कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा। आयोजन स्थल श्री श्याम मंदिर, काशीपुरी धाम, भीलवाड़ा (राज.) में भक्तों का तांता देर रात तक लगा रहा।

Next Story