गांधीनगर शनि मंदिर में ऊनी चोला चढ़ाया

गांधीनगर शनि मंदिर में ऊनी चोला चढ़ाया
X



भीलवाड़ा। शीतकालीन मौसम को ध्यान में रखते हुए गांधीनगर स्थित शनि मंदिर में शनिवार को भगवान शनिदेव महाराज को विशेष ऊनी चोला धारण कराया गया। ठंड बढ़ने के साथ हर साल की तरह इस वर्ष भी मंदिर प्रशासन की ओर से यह विशेष सेवा की गई।

मंदिर के पुजारी देवेन्द्र जोशी, मुख्य पुजारी हीरा जोशी तथा पुजारी लक्ष्मण जोशी ने बताया कि ठंड के दिनों में भगवान को ऊनी चोला चढ़ाने की परंपरा वर्षों से चली आ रही है।

पुजारियों ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में मंदिर पहुंचकर विशेष दर्शन और पूजा-अर्चना का लाभ लें।

मंदिर परिसर में दर्शन के लिए भक्तों का आना जारी है और शनि देव के विशेष श्रृंगार को देखने के लिए लोगों में उत्साह दिखाई दे रहा है।


Tags

Next Story