प्रयागराज: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के शिविर में हंगामा, 'योगी जिंदाबाद' के नारों के साथ युवकों ने की घुसने की कोशिश

प्रयागराज: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के शिविर में हंगामा, 'योगी जिंदाबाद' के नारों के साथ युवकों ने की घुसने की कोशिश
प्रयागराज। माघ मेला क्षेत्र में ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद और मेला प्रशासन के बीच चल रहा गतिरोध अब और गहरा गया है। शनिवार रात शंकराचार्य के शिविर में उस समय तनाव व्याप्त हो गया, जब कुछ अज्ञात युवकों ने जबरन अंदर घुसने का प्रयास किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ये युवक 'योगी जिंदाबाद' के नारे लगा रहे थे, जिसके बाद शंकराचार्य के शिष्यों और युवकों के बीच तीखी बहस और धक्का-मुक्की हुई।
सुरक्षा को लेकर बढ़ी चिंता
विवाद और संभावित खतरे को देखते हुए शिविर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। शंकराचार्य के विशेष प्रतिनिधि देवेंद्र पांडे ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन और उनके लोग संतों के भेष में घूम रहे हैं, जिनसे शंकराचार्य की जान को खतरा है। सुरक्षा के मद्देनजर शिविर के अंदर और बाहर 12 CCTV कैमरे लगाए गए हैं।
स्वास्थ्य और संघर्ष की स्थिति
बीते 6 दिनों से जारी इस विवाद के बीच शुक्रवार को शंकराचार्य की तबीयत भी अचानक बिगड़ गई थी। देवेंद्र पांडे का कहना है कि शंकराचार्य फिलहाल सड़क पर बैठने को मजबूर हैं और रात के समय संदिग्ध लोग आकर वीडियो बनाते हैं। पकड़े जाने पर वे खुद को प्रशासन का नुमाइंदा बताकर नोटिस देने की बात कहते हैं।
धर्म, मंदिर विवाद और क्षेत्र की कानून व्यवस्था से जुड़ी हर बड़ी और ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ। समाचार भेजें 9829041455 पर।
